Stocks In News: PNB हाउसिंग और अडानी ग्रीन के शानदार नतीजे आए, जबकि ओबेरॉय रियल्टी के परिणाम बेहद कमजोर रहे. अदानी टोटल गैस का प्रदर्शन भी सुस्त रहा. आज बाजार में बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व और ट्रेंट के नतीजों का इंतजार रहेगा. साथ ही, एफएंडओ में BPCL और अंबुजा सीमेंट के नतीजे भी महत्वपूर्ण रहेंगे. बजाज फाइनेंस का बोर्ड आज शेयर विभाजन, डिविडेंड और बोनस पर फैसला कर सकता है. इस बीच, इंडसइंड बैंक के डिप्टी CEO अरुण खुराना ने डेरिवेटिव खातों में गड़बड़ी की जिम्मेदारी लेते हुए तत्काल प्रभाव से इस्तीफा दे दिया है. Ather Energy का IPO पहले दिन मात्र 16% भर पाया है. Tata Technologies में आज 1.59 करोड़ शेयरों की ब्लॉक डील संभव है. TPG Rise Climate 3.9% हिस्सेदारी बेचने की तैयारी में है.
ये खबरें तय करेंगी बाजार की चाल
Tata Technologies
आज 1100 करोड़ की ब्लॉक डील संभव
TPG Rise Climate 3.9% हिस्सा बेच सकता है
1.59 करोड़ शेयरों 670-698.55/Sh के भाव पर बीच सकता हैं
CMP से 1-5% डिस्काउंट पर ब्लॉक डील
फिलाल TPG का 6.01% हिस्सा
BSE/CDSL
ब्लॉक डील विंडो के लिए T-0 सेटलमेंट लॉन्च
ब्लॉक डील के लिए 2 मई से T-0 सेटलमेंट लागू
Right now, it is T+1 Settlement
Minimum order size 10cr
Banks/NBFCs in focus
RBI मई में OMO के जरिए ~1.25 Lk Cr का बॉन्ड खरीदेगा
4 चरणों में ~1.25 Lk Cr के बॉन्ड खरीदे जाएंगे
6 मई को ~50,000 Cr की OMO खरीद नीलामी
9 मई को ~25,000 Cr की OMO खरीद नीलामी
15 मई को ~25,000 Cr की OMO खरीद नीलामी
19 मई को ~25,000 Cr की OMO खरीद नीलामी
लिक्विडिटी, बाजार की स्थितियों पर निगरानी जारी रहेगा- RBI
लिक्विडिटी बनाए रखने के लिए उचित कदम उठाएंगे: RBI
IndusInd Bank Ltd
Arun Khurana होलटाइम डायरेक्ट और डिप्टी CEO का इस्तीफा, इस्तीफा 28 अप्रैल से लागू होगा
Ola Electric Mobility
अक्षय तृतीया पर त्योहारी ऑफर और स्पेशल बेनिफिट के साथ 72-Hour Electric Rush का ऐलान किया
कंपनी ने S1 पोर्टफोलियो पर 40,000 तक की छूट की घोषणा की
सभी जनरेशन 2 और जनरेशन 3 मॉडल पर Free extended warranty मिलेगी
30 अप्रैल को चुनिंदा राज्यों में स्कूटर की उसी दिन डिलीवरी
Indraprastha Gas
कंपनी के एक्जिक्यूटिव का बयान
LNG रिटेल सेल्स बिजनेस में प्रवेश की संभावना
IOL Chemicals & Pharmaceuticals Ltd
कंपनी के प्रोडक्ट Ibuprofen को CDE NMPA चीन से मंजूरी मिली
CDE: Center for Drug Evaluation
NMPA: National Medical Products Administration
Aurobindo Pharma Ltd
सब्सिडियरी Lyfius Pharma Private के Kakinada फैसिलिटी आंध्र प्रदेश में 27 अप्रैल को आग की घटना
आग से मैन्युफैक्चरिंग इंफ्रा इस्ट्रक्चर पर कोई प्रभाव नहीं
किसी के हताहत की खबर नहीं, नुकसान का आकलन किया जा रहा
प्लांट का ऑपरेशन 20 से 25 दिनों तक प्रभावित रहेगा
Mahindra & Mahindra Financial Services
2 मई को बोर्ड बैठक में राइट्स इशू के ज़रिये फंड जुटाने पर विचार
Note- earlier on 13th feb board had approved raising 3000cr by rights issue but with new regulations for rights issue coming on 8th April board we now consider a new fresh issue
PVR Inox
कंपनी अपने Upcoming Cinemas को multi-purpose social hubs के तरह डेवलप करेगी
Cafes,Coworking Space,Live Entertainment को integrate करने पर विचार कर रही
Coforge Ltd
Coforge UK और Sapiens UK के बीच शेयर परचेस करार,
Coforge Advantage Go Limited में अपना हिस्सा बेचेगी Coforge UK
492cr में अपना हिस्सा Sapiens UK को बेचेगी कंपनी
DR Reddy’s
कंपनी ने Sanofi Healthcare Ltd के साथ पार्टनरशिप किया
पार्टनरशिप के तहत कंपनी Beyfortus नावेल ड्रग भारत में introduce करेगी
यह ड्रग newborns में respiratory tract disease treatment केलिए इस्तेमाल होता हैं
Diamond Power Infrastructure
कंपनी को 230.25 Cr का LoI मिला
HT cable की सप्लाई के लिए ऑर्डर मिला
Rajesh Power Services से `150.98 Cr
और Adani Electricity Mumbai से `79.27 CR का ऑर्डर मिला
Paytm
कंपनी के सब्सिडियरी First Games Technology को DGGI से शो कॉज नोटिस मिला
DGGI के मुताबिक प्लेटफार्म फी पर 18% के जगह 28% की GST लागू होनी चाहिए
कंपनी ने 5712cr की प्रोपोसड लायबिलिटी केलिए writ petition फाइल की हैं
Wipro Ltd
Vorwerk ने कंपनी को IT इकोसिस्टम में बदलाव के लिए चुना
Royal Orchid Hotels
रोहल ने उत्तराखंड के मसूरी में नई70-key Hotel प्रॉपर्टी के लिए करार किया
Vimta Labs Ltd
Board ने कंपनी के बायोलॉजिक्स कॉन्ट्रैक्ट CDMO में प्रवेश को मंजूरी दी
कंपनी का CDMO पर 50 CR का निवेश
CDMO: Contract Research and Development activities
बोर्ड से 1:1 रेश्यो से बोनस शेयर जारी करने को मंजूरी
Bulk/Block Deals
RBL Bank Ltd
Buyer
Public shareholder SOCIETE GENERALE bought 36.75 lk (0.6%) shares at 203.99/share
Deal Value 74.98 Cr
Samhi Hotels Ltd
Seller
Public shareholder GTI CAPITAL ALPHA PVT LTD sold 20.82 Lk (0.95%) shares at 175.55/share
Deal value 36.54 Cr
Rajeshwari Cans
Buyer
Public Shareholder SRU STEELS Ltd bought 89,200 shares at 282.95/share
Stake increased to 2.04% from 1.19%
Deal Value 2.52 Cr
Virinchi Ltd
Seller
Public shareholder NARENDRAKUMAR BHAGWANDAS GUPTA sold 5.15 lk shares at 21.7/share
Deal Value 1.12 Cr
Buyer
Public shareholder SAMIR NARENDRA GUPTA bought 5.15 Lk shares at 21.7/share
Deal Value 1.12 Cr
Read More at www.zeebiz.com