Akshaya Tritiya 2025 rules and upay know what to do and not

Akshaya Tritiya 2025: अक्षय तृतीया हिंदू धर्म में सबसे पवित्र और शुभ दिनों में से एक मानी जाती है. इस दिन किए गए सभी अच्छे कामों का फल कभी समाप्त नहीं होता. इस बार अक्षय तृतीया बुधवार 30 अप्रैल 2025 को है. इसे अखा तीज या वैशाख तीज भी कहते हैं. धार्मिक मान्यता अनुसार इस शुभ दिन पर दान, पुण्य, स्नान, यज्ञ, जप, तप आदि करने से अक्षय फल की प्राप्ति होती है. इसके अलावा अक्षय तृतीया पर कई उपाय किए जाते हैं, जिससे जीवन में सुख-समृद्धि, धन और वैभव की कभी कमी नहीं रहती. आइए जानते हैं अक्षय तृतीया पर किए जाने वाले आसान और उपयोगी उपायों के बारे में.

अक्षय तृतीया के दान

  • यदि आप सामर्थ्य हैं तो सोना, चांदी या कौड़ियां दान करें.
  • जरूरतमंदों और गरीबों को अन्न, वस्त्र और जरूरत का सामान दान करें.
  • ब्राह्मणों को भोजन या उपयोगी वस्तुएं दान करें जैसे कपड़े, अन्न या दक्षिणा.
  • जलपात्र, छाता, चप्पल, फल आदि का दान करना भी इस दिन बेहद शुभ माना जाता है.

 अक्षय तृतीया के नियम:

  • भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की विधिपूर्वक पूजा करें.
  • गुलाबी रंग के कपड़े पहनकर पूजा करें, और मां लक्ष्मी को गुलाब के फूल अर्पित करें.
  • घर को साफ-सुथरा रखें ताकि माता लक्ष्मी का आगमन हो.
  • झगड़े, कलह और गंदगी से दूर रहें। शांति बनाए रखें.
  • सात्विक भोजन करें और पहले भगवान को भोग लगाकर ही भोजन करें.
  • तामसिक वस्तुओं से बचें, जैसे मांस, मदिरा, सिगरेट आदि.
  • उपवास रखें और पूजन विधि का पालन करें.

अक्षय तृतीया के उपाय:

  • अगर सोना न खरीद सकें तो 11 कौड़ियां लाल कपड़े में बांधकर देवी लक्ष्मी के पास रखें और फिर कैश बॉक्स में रखें.
  • घर के मुख्य द्वार पर भगवान गणेश की तस्वीर लगाएं अगर आर्थिक स्थिति कमजोर है.
  • जरूरतमंदों की सेवा करें. भोजन, वस्त्र और अन्य आवश्यक चीजें देकर.
  • पानी से भरे घड़े का दान करें ताकि गर्मी में जरूरतमंदों को राहत मिले.
  • घर के मंदिर में शंख और दीपक जलाएं, इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा आएगी.

यह भी पढ़ें: अक्षय तृतीया 2025 पर कर रहे हैं गृह प्रवेश, तो जान लें मुहूर्त और नियम
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

Read More at www.abplive.com