International Dance Day 2025: हम सभी अलग-अलग फीलिंग्स को जाहिर करने के लिए डांस करना पसंद करते हैं. हम तब दिल खोलकर नाचते हैं जब हम वाकई बहुत खुश होते हैं, खासकर परिवार और दोस्तों के साथ. इस भावना और कला की समृद्धि का जश्न मनाने के लिए हर साल दुनियाभर में 29 अप्रैल को इंटरनेशनल डांस डे सेलिब्रेट किया जाता है. इंटरनेशनल डांस डे पहली बार 1982 में मनाया गया था.
इस मौके पर चलिए आज यहां बॉलीवुड की उन एक्ट्रेस के बारे में जानते हैं जो ट्रेंड डांसर हैं और अपने लटके-झटकों से फैंस को दीवाना बना देती हैं.
माधुरी दीक्षित
माधुरी दीक्षित बॉलीवुड की सबसे शानदार डांसर में से एक हैं वे अपनी कला में जान डाल देती हैं. वे जब नाची हैं तो हर कोई उन्हें मंत्रमुग्ध होकर देखता रहता है. हालाँकि अब अपने शो डांस विद माधुरी के साथ कई डांस क्लास लेती हैं, लेकिन धक-धक गर्ल ने कथक की ट्रेनिंग तब शुरू कर दी थी जब वह केवल तीन साल की थीं.
जाह्नवी कपूर
बॉलीवुड की यंग जनरेशन की एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर डांस मूव्स को परफेक्ट बनाने के मामले में अपनी दिवंगत मां श्रीदेवी से किसी भी तरह से कम नहीं है. बॉलीवुड के सभी नए सितारों की तरह जाह्नवी भी एक ट्रेंड कथक डांसर हैं.
सारा अली खान
बॉलीवुड की ये खूबसूरत अदाकारा भी अपने डांस को लेकर दीवानी हैं. सारा रेग्यूलर डांस क्लास लेती हैं और अपने सोशल मीडिया पर अपडेट शेयर करती रहती हैं.
कृति सेनन
बरेली की बर्फी एक्ट्रेस कृति सेनन भी एक ट्रेंड कथक डांसर हैं. यही कारण है कि कृति किसी भी डांस परफॉर्मेंस में शानदार प्रदर्शन करती हैं, चाहे वह वेस्टर्न हो या क्लासिकल डांस.
सान्या मल्होत्रा
दंगल गर्ल सान्या मल्होत्रा भी ट्रेंड डांस हैं. वे कंटेम्परेरी डांस फॉर्म में मास्टर हैं साथ ही सान्या बैले की भी ट्रेंड डांसर हैं.
ये भी पढ़ें:-सलमान खान ने शर्टलेस होकर पूल में दिए पोज, तस्वीरों ने इंटरनेट पर लगा दी आग, लोग बोले- ‘भाई का जलवा है’
Read More at www.abplive.com