Vaibhav Suryavanshi 14 year old boy half century in 17 balls in RR vs GT match against Gujarat Titans

Vaibhav Suryavanshi Half-Century: राजस्थान रॉयल्स ही नहीं बल्कि आईपीएल के इतिहास के सबसे उम्र के खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी ने जयपुर के स्टेडियम में तूफान मचा दिया. वैभव सूर्यवंशी ने इस आईपीएल सीजन की फास्टेस्ट फिफ्टी लगा दी है. वैभव ने केवल 17 गेंदों में अर्धशतक जड़ दिया. गुजरात टाइटंस के सभी गेंदबाज वैभव के आगे फेल हुए हैं.

गुजरात के सामने खेली तूफानी पारी

वैभव सूर्यवंशी के सामने गुजरात के धाकड़ गेंदबाज थे. ईशांत शर्मा से लेकर मोहम्मद सिराज तक और राशिद खान जैसे कई बड़े नाम गुजरात की टीम में शामिल थे. लेकिन वैभव सूर्यवंशी की तूफानी पारी ने सभी गेंदबाजों को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया. वैभव ने पहले 17 गेंदों में अर्धशतक लगाया. इसके बाद इन्होंने 35 गेंदों में शतक जड़ दिया. वैभव की इस तूफानी पारी ने सभी गेंदबाजों के छक्के छुड़ा दिए.

वैभव सूर्यवंशी ने बनाए कई रिकॉर्ड

  • राजस्थान रॉयल्स के इस सबसे कम उम्र के खिलाड़ी ने अपनी एक ही पारी से कई रिकॉर्ड बनाए.
  • वैभव सूर्यवंशी ने इस आईपीएल सीजन की सबसे तेज फिफ्टी लगाई. 17 गेंद में वैभव 50 रन के पार पहुंचे.
  • वैभव आईपीएल के इतिहास के सबसे कम उम्र के 100 रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. वैभव की उम्र अभी केवल 14 साल है.
  • वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे तेज शतक लगाया. केवल 35 गेंदों में वैभव ने अपने निजी स्कोर को 100 रन के पार पहुंचाया.
  • आज की धमाकेदार पारी के साथ वैभव आईपीएल में सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज भी बन गए हैं.

वैभव सूर्यवंशी की इस पारी की बदौलत राजस्थान रॉयल्स ने गुजरात टाइटंस को 8 विकेट से हरा दिया. इस जीत के साथ RR की प्लेऑफ में जाने की उम्मीद भी बरकरार है. आज की जीत के साथ राजस्थान पॉइंट्स टेबल में 9वें से 8वें स्थान पर आ गई है.

यह भी पढ़ें

MI vs LSG: ऋषभ पंत पर BCCI ने लगाया 24 लाख का जुर्माना, टीम पर भी लगाया फाइन

Read More at www.abplive.com