Orange & Purple Cap Update: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 47वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने गुजरात टाइटंस को वैभव सूर्यवंशी की तूफानी शतकीय पारी के दम पर 8 विकेट से रौंद दिया है। 210 रन का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स ने 15.5 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया। वहीं, इस मैच में गुजरात की ओर से साई सुदर्शन ने 39 रन की पारी खेलकर एक बार फिर ऑरेंज कैप पर कब्जा जमा लिया है तो वहीं पर्पल कैप (Orange & Purple Cap Update) की दौड़ में प्रसिद्ध कृष्णा भी शामिल हो रहे हैं। चलिए आपको बताते हैं लेटेस्ट कैप की अपडेट के बारे में।
साई ने हासिल की ऑरेंज कैप
रविवार को डबल हेडर मुकाबले के पहले मैच में मुंबई इंडियंस के सूर्यकुमार यादव ने दोपहर वाले मुकाबले में ऑरेंज कैप (Orange & Purple Cap Update) पर कब्जा कर लिया था तो शाम को विराट कोहली ने सूर्या से अधिक रन बनाकर इस कैप पर अपना राज कायम कर लिया। मगर अगले ही दिन साई सुदर्शन ने 39 रन बनाकर एक बार फिर अपनी ऑरेंज कैप को वापसी हासिल कर लिया है। साई सुदर्शन के 9 पारियों में 456 रन हो गए हैं।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पूर्व कप्तान विराट कोहली इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। कोहली के 10 पारियों में 443 रन हो चुके हैं। वहीं, सूर्यकुमार यादव 10 पारियों में 427 रन की मदद से तीसरे स्थान पर हैं तो यशस्वी जायसवाल 10 पारियों में 426 रन बनाकर चौथे और जोस बटलर 9 पारियों में 406 रन बनाकर पांचवें स्थान पर मौजूद हैं।
पर्पल कैप में जोश टॉप पर
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के प्रमुख तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड 10 पारियों में 18 विकेट के साथ पर्पल कैप (Orange & Purple Cap Update) की दौड़ में पहले स्थान पर बने हुए हैं। हेजलवुड ने इस सीजन 17.27 की दमदार औसत के साथ 18 विकेट चटकाए हैं।
गुजरात टाइटंस के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा 9 मैच में 17 विकेट के साथ दूसरे पायदान पर बरकरार हैं। वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स के चाइनामैन स्पिनर नूर अहमद 9 मैच में 14 विकेट के साथ तीसरे नंबर पर मौजूद हैं तो मुंबई इंडियंस के बाएं हाथ के स्टार तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट 10 मैच में 13 विकेट के साथ चौथे नंबर पर बने हुए हैं। वहीं, क्रुणाल पंड्या 10 पारियों में 13 विकेट के साथ पांचवें नंबर पर मौजूद हैं।
ये भी पढे़ं- “वो आया और…” वैभव सूर्यवंशी के मुरीद हुए शुभमन गिल, बताया क्यों नहीं मिला उनका तोड़
ये भी पढे़ं- IPL 2025 Points Table: गुजरात की हार ने मुंबई को दिया फायदा, तो ये टीम प्लेऑफ़ की रेस में हुई जिंदा
Read More at hindi.cricketaddictor.com