दवा कंपनी अरबिंदो फार्मा लिमिटेड की आंध्र प्रदेश के काकीनाडा SEZ में स्थित पेनिसिलिन-जी मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी में 27 अप्रैल, 2025 को आग लग गई। आग रात में 10 बजे के आसपास कोयला क्रशर एरिया के आसपास लगी। इस घटना के चलते कुछ सहायक उपकरणों को नुकसान पहुंचा है, लेकिन कोर मैन्युफैक्चरिंग इंफ्रास्ट्रक्चर पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा। अच्छी बात यह है कि किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।
आग की यह घटना कोयले में अपने आप आग फूटने के कारण घटित हुई। कंपनी इसके सटीक कारणों का पता लगा रही है। कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा है कि इस घटना से समूह के संचालन या वित्तीय स्थिति पर कोई बड़ा असर पड़ने की उम्मीद नहीं है। नुकसान का आकलन किया जा रहा है।
फैसिलिटी पूरी तरह इंश्योर्ड
अरबिंदो फार्मा ने सभी स्टेकहोल्डर्स को आश्वस्त किया है कि फैसिलिटी पूरी तरह से इंश्योर्ड है। एहतियाती उपाय के रूप में और जरूरी इक्विपमेंट के रिप्लेसमेंट के लिए, फैसिलिटी में ऑपरेशंस को अनुमानित 20 से 25 दिनों की अवधि के लिए अस्थायी रूप से रोका जा रहा है। यह फैसिलिटी अरबिंदो फार्मा के पूर्ण मालिकाना हक वाली स्टेप-डाउन सब्सिडियरी Lyfius Pharma Private Limited की है।
Gensol Engineering के शेयर में लगातार 13वें दिन लोअर सर्किट, 52 वीक के हाई से 92% टूटा
शेयर 2 प्रतिशत चढ़कर बंद
अरबिंदो फार्मा का मार्केट केप 72400 करोड़ रुपये है। इसमें मार्च 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 51.82 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। शेयर बीएसई पर 28 अप्रैल को 2 प्रतिशत बढ़त के साथ 1246.75 रुपये पर बंद हुआ। पिछले 2 साल में शेयर की कीमत दोगुनी हो चुकी है। वहीं केवल 2 सप्ताह में यह 15 प्रतिशत चढ़ा है।
कंपनी का अक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही में स्टैंडअलोन बेसिस पर रेवेन्यू 2,916.63 करोड़ रुपये रहा। शुद्ध मुनाफा 472 करोड़ रुपये और अर्निंग्स प्रति शेयर 8.13 करोड़ रुपये रही। वित्त वर्ष 2024 में कंपनी का स्टैंडअलोन बेसिस पर रेवेन्यू 10,645.64 करोड़ रुपये, शुद्ध मुनाफा 1,954.14 करोड़ रुपये और अर्निंग्स प्रति शेयर 32.43 करोड़ रुपये दर्ज की गई।
Read More at hindi.moneycontrol.com