Europe Blackout : यूरोप के कई देशों ने सोमवार को बिजली संकट का सामना किया है। खबरों के अनुसार, स्पेन, पुर्तगाल और दक्षिण फ्रांस के कुछ हिस्सों में बड़े स्तर पर पावर कट हो गई है। जिसके चलते लोगों को देश अंधेरे में डूबे रहे। रेल, मेट्रो, हवाई यात्रा, मोबाइल इंटरनेट जैसी बेसिक चीजें बुरी तरह प्रभावित हुई हैं। ग्रिड ऑपरेटरों ने बताया कि ब्लैकआउट का कारण तुरंत पता नहीं चल पाया है।
पढ़ें :- Russia Ukraine War Ceasefire : रूस ने यूक्रेन युद्ध में तीन दिन की सीजफायर की घोषणा की , इस दिन से लागू होगी
यह ब्लैकआउट स्पेन और पुर्तगाल की राजधानियों समेत कई बड़े इलाकों में फैल गया। स्पेन की सरकारी बिजली कंपनी रेड एलेक्ट्रिका (State-run electricity company Red Eléctrica) ने कहा है कि पूरे इबेरियन प्रायद्वीप (Iberian Peninsula) पर इसका असर पड़ा और अब घटना की जांच की जा रही है। हालांकि बिजली बहाली के बाद कंपनी ने आधिकारिक बयान में कहा कि उत्तर-दक्षिण हिस्सों में बिजली बहाल कर दी गई है। इसके अलावा पुर्तगाली बिजली कंपनी REN ने माना है कि पूरे इबेरियन प्रायद्वीप और फ्रांस के कुछ हिस्से प्रभावित हुए हैं।
खबरों के अनुसार, स्पेन मीडिया ने बताया कि दोपहर 12:30 बजे के आसपास कई इलाकों में बिजली चली गई. जिससे न्यूज़रूम, संसद भवन और मेट्रो स्टेशनों में अंधेरा छा गया। बार्सिलोना और उसके आसपास के इलाकों के लोगों ने भी व्हाट्सएप ग्रुप्स पर बिजली जाने की जानकारी साझा की। इस तरह का बड़ा ब्लैकआउट इस इलाके में बहुत कम देखने को मिलता है। यहां कुल मिलाकर 5 करोड़ से ज्यादा लोग रहते हैं। अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि कितने लोग सीधे प्रभावित हुए हैं।
Read More at hindi.pardaphash.com