पाकिस्तान में बही खून की नदियां! बम ब्लास्ट में 7 लोगों ने गंवाई जान, कई जख्मी

Bomb Blast: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान में अब बम ब्लास्ट होने लगे हैं. ताजा घटनाक्रम में उत्तर-पश्चिम पाकिस्तान के दक्षिणी वजीरिस्तान में सरकार समर्थक शांति समिति के ऑफिस के बाहर सोमवार (28 अप्रैल, 2025) को एक जबरदस्त बम विस्फोट में कम से कम सात लोग मारे गए और 16 अन्य घायल हो गए.

विस्फोट दक्षिणी वजीरिस्तान जिले के मुख्य शहर वाना में हुआ है, जिसे कभी पाकिस्तानी तालिबान का गढ़ माना जाता था. न्यूज एजेंसी द एसोसिएटेड प्रेस ने स्थानीय पुलिस प्रमुख उस्मान वजीर के हवाले से कहा कि बम ने खासतौर पर शांति समिति कार्यालय को निशाना बनाया, जो तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) का खुले तौर पर विरोध करता है. ये समिति स्थानीय विवादों को सुलझाने में भी भूमिका निभाती है. पुलिस अधिकारियों ने विस्फोट को बेहद ही शक्तिशाली बताया, जिससे घटनास्थल पर काफी लोग हताहत हुए और नुकसान हुआ. 

किसी संगठन ने नहीं ली जिम्मेदारी

फिलहाल हमले की किसी भी ग्रुप ने जिम्मेदारी नहीं ली है. हालांकि, संदेह टीटीपी पर ही जताया जा रहा है. ये अक्सर सुरक्षा बलों, नागरिकों और संगठनों को निशाना बनाता है जिन्हें पाकिस्तानी राज्य के साथ सहयोग करने वाला माना जाता है. पाकिस्तानी तालिबान भले ही एक अलग संगठन हो लेकिन इसके बावजूद उसके अफगान तालिबान के साथ बहुत अच्छे संबंध हैं और तालिबान ने 2021 में अमेरिका और नाटो सैनिकों की वापसी के बाद अफगानिस्तान में सत्ता संभाली थी. 

पाकिस्तान की सेना की ओर से उत्तरी वजीरिस्तान जिले में एक अभियान के दौरान 54 आतंकवादियों को मार गिराने की घोषणा के ठीक एक दिन बाद ये विस्फोट हुआ है. न्यूज एजेंसी एपी के मुताबिक, उन आतंकवादियों ने अफगानिस्तान से पाकिस्तान में घुसने का प्रयास किया था. इसके साथ ही पाकिस्तान-अफगानिस्तान सीमा पर काफी दिनों से अस्थिरता का माहौल बना हुआ है. 

Read More at www.abplive.com