Market outlook : बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, जानिए 29 अप्रैल को कैसी रह सकती है इसकी चाल – market outlook sensex-nifty closed with gains know how it may move on april 29

Stock market : 28 अप्रैल को भारतीय इक्विटी इंडेक्स मजबूत रुख के साथ बंद हुए और निफ्टी 24,300 पर पहुंच गया। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 1,005.84 अंक या 1.27 प्रतिशत बढ़कर 80,218.37 पर और निफ्टी 289.15 अंक या 1.20 प्रतिशत बढ़कर 24,328.50 पर बंद हुआ। लगभग 1877 शेयरों में तेजी आई, 1961 शेयरों में गिरावट आई और 179 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। सेक्टोरल इंडेक्सों की बात करें तो आईटी को छोड़कर दूसरे सभी इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए। जिनमें मेटल, रियल्टी, तेल एवं गैस, फार्मा, पीएसयू बैंक 1-3 प्रतिशत तक चढ़े।

निफ्टी पर रिलायंस इंडस्ट्रीज, एसबीआई लाइफ, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, सन फार्मा, जेएसडब्ल्यू स्टील आज के टॉप गेनर रहे। जबकि श्रीराम फाइनेंस, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, इटरनल, अल्ट्राटेक सीमेंट, एचयूएल सबसे ज्यादा नुकसान में रहे। बीएसई मिडकैप इंडेक्स में 1.3 प्रतिशत तथा स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.4 प्रतिशत की बढ़त हुई।

जियोजित इन्वेस्टमेंट्स के वीके विजयकुमार का कहना है कि बाजार की मजबूती को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि बाजार ने भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के कारण युद्ध की किसी संभावना को पूरी तरह से नजरअंदाज नहीं किया है। यह याद रखना जरूरी है कि बाजार में चिंताओं की तमाम दीवारों को लांघकर सबको आश्चर्यचकित करने की अद्भुत क्षमता है।

उन्होंने आगे कहा कि एफआईआई बाजार में लगातार खरीदारी कर रहे हैं। अमेरिकी स्टॉक मार्केट, अमेरिकी बांड और डॉलर की कमजोरी के कारण भारतीय बाजार आकर्षक हो गए हैं। कमजोर होती अमेरिकी अर्थव्यवस्था और कमजोर होते डॉलर को देखते हुए एफआईआई भारत में अपनी खरीदारी जारी रख सकते हैं। इससे बाजार को सपोर्ट मिल सकता है।

एलकेपी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ तकनीकी विश्लेषक रूपक डे का कहना है कि पिछले सप्ताह की कमजोरी से उबरते हुए निफ्टी ने शानदार वापसी की। हालांकि, कंसोलीडेशन को जारी रखते हुए आज की तेजी पिछले हाई तक ही सीमित रही। ऊपरी स्तरों पर 24,360 पर रेजिस्टेंस बना हुआ है। निफ्टी वर्तमान रेंज के आसपास कुछ और समय बिता सकता है। 24,360 के स्तर को निर्णायक रूप से पार करने पर ही नई तेजी आएगी। 24,360 से ऊपर जाने पर निफ्टी 24,550 की ओर बढ़ सकता है।

Maruti Stock price : नतीजों के बाद मारुति के मैनजेमेंट की कमेंट्री से बाजार हुआ निराश, जानिए आगे कैसी रह सकती है चाल

जियोजित इन्वेस्टमेंट्स के रिसर्च हेड विनोद नायर का कहना है कि घरेलू बाजार आज पिछले सप्ताह के अंतिम दो दिनों में हुई गिरावट से उबरता दिखा। यह गिरावट सीमा पर तनाव के कारण हुई थी। लेकिन एफआईआई की ओर से लगातार हो रही खरीदारी और आरआईएल के बेहतर नतीजों निवेशकों का उत्साह लौटा है। कमजोर होता डॉलर और अमेरिका में महंगाई का दबाव एफआईआई को हमारे बाजार की ओर आकर्षित कर सकता है। हालांकि,निवेशकों को निकट भविष्य में सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है क्योंकि बाजार ने अभी तक पहलगाम आतंकी हमले के बदलते की कारर्वाई की संभावना को नकारा नहीं है। किसी नए निवेशक के लिए नतीजों पर नजर रखते हुए बॉटम-अप रणनीति अपनाएं।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Read More at hindi.moneycontrol.com