Jammu and Kashmir AAP MLA Mehraj Malik Says Attack Pakistan

AAP MLA Mehraj Malik Speech: पहलगाम में हुए आतंकी हमले के खिलाफ देश में उबाल है. इस बीच जम्मू-कश्मीर विधानसभा ने पहलगाम आतंकी हमले की निंदा करते हुए प्रस्ताव पास किया. इस दौरान पाकिस्तान पर हमले के भी आवाज उठी. 

जम्मू-कश्मीर में आम आदमी पार्टी (आप) के इकलौते विधायक मेहराज मलिक ने कहा कि पाकिस्तान को जवाब देने का वक्त आ गया है. मुसलमान आपके साथ है. मुसलमान ने हमले में गोली खाई. मुसलमान पाकिस्तान नहीं जाना चाहता है. 

डोडा से विधायक मलिक ने कहा, ”पानी रोकना ठीक है, हम उतना नहीं रोक पाएंगे. अगर पानी रुकेगा तो हमें भी नुकसान होगा. फिर पाकिस्तान को नुकसान होगा. इसके लिए हमें तैयारी करनी होगी. मैं चाहता हैं कि हम पाकिस्तान पर हमले करें.” पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने पाकिस्तान पर कार्रवाई करते हुए सिंधु का पानी रोकने का फैसला लिया.

पूरे देश में अफरातफरी का माहौल है- आप विधायक

उन्होंने कहा, ”पाकिस्तान अपने लोगों को भेजता है, वो हमला करता है. इससे पूरे देश में अफरातफरी का माहौल है. आतंकियों ने पर्यटकों को निशाना बनाया, उससे टूरिज्म को रोका. पाकिस्तान से आए आतंकियों को रोककर ठोकेंगे तो आतंकवाद खत्म हो जाएगा. अपने देश के अंदर कुछ लोग कहते हैं कि मुसलमान आतंकवादी हैं, पाकिस्तान से आया मुसलमान अगर किसी कोने में हमला करता है तो उसका दाग हमपर चिपका देते हैं. पाकिस्तानी आतंकी जब अपने ही देश में हमला करता है तो उसे पाकिस्तानी Khawarij (खवारिज) कहते हैं और हमारे यहां हमला करता है तो उसे मुजाहिद कहते हैं, शर्म की बात है.” 

आप विधायक मेहराज मलिक ने कहा, ”गोली का जवाब बोली से नहीं होना चाहिए. क्योंकि वो चार आदमी को भेजते हैं, हम इसकी निंदा करते हैं, उससे सिर्फ ये हो रहा है कि देश में अफरातफरी होती है. आतंकियों ने नाम पूछकर हत्या की, वह अपने मकसद में कामयाब होना चाहते हैं. वो चाहता है कि हिंदुस्तान में हिंदू और मुस्लिम का फसाद हो. उसे यहां का भाईचारा अच्छा नहीं लगता है.” 

Read More at www.abplive.com