Pahalgam Attack: पहलगाम आतंकी हमले के बाद देशभर में आक्रोश है। आतंकियों को पालने वाले पाकिस्तान पर सख्त कार्रवाई की मांग हो रही है। इस बीच ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने पाकिस्तान पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि, लश्कर-ए-तैयबा पाकिस्तान हुकूमत की नाजाइज़ औलाद है।
पढ़ें :- ‘आतंकियों के पास इतना टाइम ही कहां जो किसी का धर्म पूछे…’ कांग्रेस MLA का पहलगाम हमले पर विवादित बयान
असदुद्दीन ओवैसी ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि, Lashkar-e-Taiba पाकिस्तान हुकूमत की नाजाइज़ औलाद है, भारत के खिलाफ पाकिस्तान लंबे समय से आतंकियों को ट्रेनिंग दे रहा है। साथ ही कहा, पाकिस्तान, ISIS और LeT चाहता है कि भारत में हिंदू-मुसलमानों के बीच और नफ़रत फैले। लेकिन हमें उनकी साज़िशों को नाकाम बनाने के लिए एकजुट रहना होगा। उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान आतंक का गढ़ है और वह अवैध पैसे के जरिए आतंकवादियों को पाल रहा है।
Lashkar-e-Taiba पाकिस्तान हुकूमत की नाजाइज़ औलाद है, भारत के खिलाफ पाकिस्तान लंबे समय से आतंकियों को ट्रेनिंग दे रहा है#Pahalgam #AsaduddinOwaisi #PahalgamTerroristAttack #AIMIM #PahalgamAttack #owaisi #TerroristAttack pic.twitter.com/7pDhr6dkEy
— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) April 28, 2025
पढ़ें :- राहुल गांधी ने श्रीनगर में पहलगाम हमले के पीड़ितों से की मुलाकात, बोले- समाज को बांटना चाहते हैं आतंकी
बता दें कि, पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद एनआईए ने जांच शुरू कर दी है। एनआईए चश्मदीद गवाहों के बयान दर्ज कर रही है। इसके साथ ही एक स्थानीय फोटोग्राफर की भी मदद लेगी. उसने आतंकी हमले का वीडियो भी बनाया था।
Read More at hindi.pardaphash.com