HIT 3 First Review: साउथ सुपरस्टार नानी अपनी आने वाली फिल्म हिट 3 की रिलीज को लेकर खूब सुर्खियों बटोर रहे हैं. क्राइम थ्रिलर में उन्होंने एक खतरनाक आईपीएस अधिकारी अर्जुन सरकार की भूमिका निभाई है. सैलेश कोलानू की ओर से लिखित और निर्देशित, यह फिल्म ‘हिटवर्स’ की तीसरी किस्त है और 1 मई को तेलुगु, तमिल, हिंदी, कन्नड़ और मलयालम में दुनिया भर में स्क्रीन पर आएगी. इसकी टक्कर अजय देवगन और रितेश देशमुख की मूवी रेड 2 के साथ होगी. एडवांस बुकिंग में दोनों ही मूवी बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है.
अदिवी शेष ने हिट 3 का किया रिव्यू
एक्टर अदिवी शेष ने हिट 3 देखी और इसका रिव्यू किया. उन्होंने कहा कि आखिरी 30 मिनट बहुत ही धमाकेदार थे. एक्टर ने बताया कि फिल्म में फैंस के लिए कई सरप्राइज हैं, जिनका वे बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. अभिनेता ने यह भी कहा कि यह फिल्म दर्शकों के लिए एक अद्भुत अनुभव होने जा रही है. जिसमें धमाकेदार एक्शन के साथ जबरदस्त सस्पेंस छुपा हुआ है.
अदिवी ने एक्स पर लिखा, “हिट 3 के आखिरी 30 मिनट देखे. यह शानदार होने जा रही है और इसमें बहुत सारे सरप्राइज हैं.”
काफी दिलचस्प है नानी का प्लॉट
नानी की हिट 3 को सेंसर बोर्ड ने ‘ए’ रेटिंग दी है. 2 घंटे और 36 मिनट का इसका रनटाइम है. सेंसर की ओर से इसकी समीक्षा करने के बाद, यह पता चला कि फिल्म में कई दिलचस्प प्लॉट ट्विस्ट है. इसका पहला पार्ट एक खोजी लाइन पर जाता है, जबकि दूसरा पार्ट एक जीवित रहने की कहानी से अधिक संबंधित है. दूसरे भाग में ‘स्क्विड गेम’ जैसी थीम है और नानी ने पहले शॉट से ही एक कलाकार के रूप में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया.
नानी ने हिट 3 को लेकर क्या कहा
हिट 3 से दर्शकों को क्या उम्मीद करनी चाहिए, इसपर नानी ने कहा, “फिल्म में कई दिलचस्प ट्विस्ट और टर्न हैं, लेकिन उन्हें केवल थिएटर में अनुभव करने के लिए बनाया गया है.” नानी ने अपने फैंस और कमजोर दिल वाले फिल्म प्रेमियों से कहा कि वे फिल्म से दूर रहें और बच्चों को इसे देखने से रोकें, क्योंकि इसमें बहुत ज्यादा खून-खराबा और हिंसा है. इसके अलावा, फिल्म में ज्यादातर एक्शन सीक्वेंस में हिंसा है.
यह भी पढ़ें- Jaat Box Office Collection Day 19: सनी देओल की ‘जाट’ 19वें दिन बाद हिट हुई या फ्लॉप? जानें टोटल कलेक्शन
Read More at www.prabhatkhabar.com