Atul Kulkarni Visit Pahalgam: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकी हमला हुआ. इस हमले में 26 लोगों की जान चली गई. आतंकवादियों ने हिंदू पर्यटकों को उनका धर्म पूछकर गोली मार दी. इस हमले के बाद से हर कोई दुख और गुस्से में है. बॉलीवुड से भी सेलेब्स इस हमले की कड़ी निंदा कर रहे हैं. एक्टर सुनील शेट्टी ने भी कहा कि कश्मीर हमारा है और अगला वेकेशन कश्मीर में ही होगा.
अतुल कुलकर्णी पहुंचे पहलगाम
इसी बीच एक्टर अतुल कुलकर्णी कश्मीर पहुंच गए हैं. उन्होंने पहलगाम से कई सारी तस्वीरें शेयर की. एक पोस्ट शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- हिंदोस्तां की ये जागीर है, के डर से हिम्मत भारी है, हिंदोस्तां की ये जागीर है, के नफ़रत प्यार से हारी है, चलिए जी कश्मीर चलें, सिंधु, झेलम किनार चलें, मैं आया हूं, आप भी आएं.
बता दें कि अतुल कुलकर्णी ने मुंबई से श्रीनगर की फ्लाइट ली थी. इस दौरान उन्होंने खाली फ्लाइट की फोटो शेयर करते हुए लिखा- क्रू ने कहा कि उनकी फ्लाइट्स फुल जा रही थीं. अब हमें इन्हें दोबारा भरना है. चलिए जी कश्मीर चलें. हमें आतंक को हराना है.
अतुल ने कश्मीर की खूबसूरत वादियों की फोटोज और वीडियोज शेयर किए हैं और लिखा है कि कश्मीर आना जरुरी है.
इसके अलावा एबीपी माझा से बातचीत में अतुल कुलकर्णी ने कहा, ‘ये जो आतंकवादी हैं, इन्होंने क्या किया है? वो क्या कहना चाहते हैं? वो हम सब से ये कह रहे हैं कि आप कश्मीर मत आइए. हम तो उन्हें ये बता सकते हैं कि भाई हम आपकी बात नहीं मानेंगे. हम तो बड़ी तादाद में यहां आएंगे. हम पहलगाम में बेठे हैं, मेरी ये ही रिक्वेस्ट है अगर आपने बुकिंग कैंसिल की हैं तो प्लीज दोबारा बुकिंग करवाइए.’
ये भी पढ़ें- Ground Zero Box Office Collection Day 3: ‘ग्राउंड जीरो’ ने ‘जाट’ और ‘केसरी 2’ के सामने निकाल लिया बजट का इतने प्रतिशत
Read More at www.abplive.com