delhi capitals set target 163 runs Tristan Stubbs DC vs RCB 1st innings highlights virat kohli

Delhi Capitals vs Royal Challengers Bengaluru 1st innings Highlights: ट्रस्टन स्टब्स 18 गेंद में 34 रन और विपराज निगम छह गेंद में 12 रन ने दिल्ली कैपिटल्स को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. दोनों ने सातवें विकेट के लिए 15 गेंद में 38 रनों की साझेदारी की. इन दोनों की बदौलत ही दिल्ली की टीम 160 का आंकड़ा पार कर सकी. 

दिल्ली कैपिटल्स ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 162 रन बनाए. अंतिम 3 ओवर में दिल्ली ने 42 रन बनाए. 17 ओवर में दिल्ली का स्कोर सिर्फ 120 रन था. हालांकि, दिल्ली ने विस्फोटक शुरुआत की थी, लेकिन बीच के ओवरों में नियमित अंतराल पर विकेट गिरे और टीम संघर्ष करती दिखी. 

बता दें कि पिच काफी स्लो है. गेंद रुक कर आ रही है. दिल्ली के लिए अभिषोक पोरेल ने 11 गेंद में 28 रन बनाए. उनके बल्ले से 2 चौके और दो छक्के निकले. फाफ डु प्लेसिस 26 गेंद में सिर्फ 22 रन ही बना सके. केएल राहुल काफी देर तक क्रीज पर डटे रहे, लेकिन वह बड़े शॉट्स खेलने में नाकाम रहे. 

केएल राहुल ने 39 गेंद में 41 रन बनाए. उनके बल्ले से 3 चौके निकले. कप्तान अक्षर पटेल ने एक चौके और एक छक्के की मदद से 13 गेंद में 15 रन बनाए. मिस्टर फिनिशर आशुतोष शर्मा आज नाकाम रहे. आशुतोष सिर्फ दो रन ही बना सके. 

ट्रस्टन स्टब्स ने 18 गेंद में 34 रन बनाए. उन्होंने 5 चौके और एक छक्का जड़ा. विपराज निगम ने छह गेंद में एक छक्के की मदद से 12 रन बनाए. स्टब्स और निपराज ने 18वें ओवर में 17 और 19वें ओवर में 19 रन बनाए. हालांकि, लास्ट ओवर में सिर्फ छह रन ही बने.

बेंगलुरु के लिए भुवनेश्वर कुमार ने सबसे ज्यादा तीन विकेट झटके. उनको पिच से अच्छी स्विंग भी मिल रही थी. जोश हेजलवुड ने दो विकेट लिए. इसके अलावा यश दयाल और क्रुणाल पांड्या को एक-एक विकेट मिला. बेंगलुरु के लिए यह लक्ष्य आसान नहीं होने वाला है. अक्षर पटेल, कुलदीप यादव और विपराज निगम आरसीबी के बल्लेबाजों को परेशानी में डाल सकते हैं.

Read More at www.abplive.com