भारतीय शेयर बाजार 25 अप्रैल को लगातार दूसरे कारोबारी सत्र में गिरावट के साथ बंद हुए। सेंसेक्स ने 588.90 अंक या 0.74 प्रतिशत की गिरावट के साथ 79,212.53 पर क्लोजिंग की। बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्सों में 2.5 प्रतिशत की गिरावट आई। बीएसई पर 3,246 शेयरों में गिरावट आई, जबकि 719 शेयर बढ़कर बंद हुए और 119 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने गुरुवार को 8,250.53 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।
28 अप्रैल की चाल को लेकर बात करें तो कोटक सिक्योरिटीज में टेक्निकल रिसर्च के वाइस प्रेसिडेंट अमोल अठावले का कहना है कि सेंसेक्स ने 79,300 के सपोर्ट जोन को पार कर लिया है। यह अपने 200-डे एसएमए (SMA) से नीचे फिसल गया है। जब तक बाजार 79,300 से नीचे कारोबार करेगा, तब तक करेक्शन जारी रहने की संभावना है। सेंसेक्स 78,500 तक फिसल सकता है। आगे की गिरावट इंडेक्स को 78,200 तक खींच सकती है। वहीं 79,300 से ऊपर का लेवल सेंटिमेंट को बदल सकता है। अगर बाजार इससे आगे गया तो यह 80,200-80,500 तक बढ़ सकता है।
निफ्टी पर एक्सपर्ट की राय
निफ्टी की बात करें तो एंजेल वन के समीत चव्हाण का कहना है कि इंडेक्स ने फरवरी-मार्च के स्विंग हाई 23,900 को पार करके और 200-डे सिंपल मूविंग एवरेज 24,000 से ऊपर टिके रहते हुए तेजी की पुष्टि कर दी है। इस पिछले रेजिस्टेंस जोन के अब मजबूत सपोर्ट के रूप में काम करने की उम्मीद है। वहीं, ऊपर की तरफ पहला रेजिस्टेंस 24,400 और फिर अगला रेजिस्टेंस 24,550 पर दिख रहा है। यह लेवल ऑलटाइम हाई से आई गिरावट का 61.8 प्रतिशत रिट्रेसमेंट दिखाता है। उन्होंने ट्रेडर्स को पॉजिटिव रुझान बनाए रखने और अहम सपोर्ट की ओर आने वाली किसी गिरावट का इस्तेमाल खरीद के मौके के रूप में करने की सलाह दी है। 25 अप्रैल को निफ्टी 207.35 अंक या 0.86 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24,039.35 पर बंद हुआ।
Dividend Stock: हर शेयर पर मिलेगा ₹14 का डिविडेंड, जल्द तय होगी रिकॉर्ड डेट
Disclaimer: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
Read More at hindi.moneycontrol.com