PSL में इन 2 खिलाड़ियों ने मोहम्मद रिजवान की टीम को चटाई धूल, IPL ऑक्शन में रहे थे अनसोल्ड

लाहौर कलंदर्स की जर्सी में डेरिल मिचेल और सिकंदर रजा
Image Source : PSL TWITTER
लाहौर कलंदर्स की जर्सी में डेरिल मिचेल और सिकंदर रजा

पाकिस्तान सुपर लीग 2025 में लाहौर कलंदर्स की टीम ने मुल्तान सुल्तांस को 5 विकेट से हरा दिया। इस मैच में लाहौर की टीम के लिए डेरिल मिचेल और सिकंदर रजा ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। इन दोनों प्लेयर्स ने अपने दम पर टीम को जीत दिलाई है और सबसे बड़े हीरो बने हैं।

लाहौर कलंदर्स की शुरुआत रही खराब

मुल्तान सुल्तांस की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 185 रन बनाए। इसके बाद टारगेट का पीछा करते हुए लाहौर कलंदर्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही, जब मोहम्मद नसीम सिर्फ 6 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद अब्दुला शफीक और फखर जमां ने कुछ देर क्रीज पर टिकने की कोशिश की, लेकिन ये प्लेयर्स बड़ी पारियां नहीं खेल पाए।

डेरिल मिचेल ने लगाया दमदार अर्धशतक 

इसके बाद टीम के लिए डेरिल मिचेल और सिकंदर रजा ने अच्छी बल्लेबाजी का नमूना पेश किया। इन दोनों प्लेयर्स ने टीम को जीत दिलाई। मिचेल ने 38 गेंदों में 64 रन बनाए, जिसमें चार चौके और चार छक्के शामिल रहे। वहीं रजा ने 21 गेंदों में 40 रन बनाए। अच्छा प्रदर्शन करने के लिए मिचेल को प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड दिया गया। मुल्तान सुल्तांस के गेंदबाज मैच में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए और बुरी तरह से फ्लॉप रहे।

आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में नहीं मिला था कोई भाव

डेरिल मिचेल आईपीएल 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम की तरफ से खेले थे। वहीं सिकंदर रजा पंजाब किंग्स की टीम का हिस्सा थे। इसके बाद दोनों ही टीमों ने इन्हें रिटेन नहीं किया था और आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में दोनों प्लेयर्स अनसोल्ड रहे थे। इन्हें किसी ने भी भाव नहीं दिया था। अब ये प्लेयर्स पाकिस्तान सुपर लीग में अपना जलवा बिखेर रहे हैं।

मोहम्मद रिजवान का अर्धशतक गया बेकार

मैच में मुल्तान सुल्तांस की तरफ से कप्तान मोहम्मद रिजवान और कामरान गुलाम ने अर्धशतक लगाया था, लेकिन बाकी के बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन करने में विफल साबित हुए थे। रिजवान ने 76 रन और गुलाम ने 52 रन बनाए थे। इन प्लेयर्स ने की वजह से ही मुल्तान की टीम 185 रन बना पाई थी, लेकिन बाद में लाहौर कलंदर्स की टीम ने आसानी से टारगेट को चेज कर लिया।

Latest Cricket News

Read More at www.indiatv.in