
मुंबई इंडियंस बनाम लखनऊ सुपर जाएंट्स
MI vs LSG Match Prediction: आईपीएल 2025 के 45वें लीग मुकाबले में 27 अप्रैल को मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जाएंट्स की टीम के बीच में भिड़ंत देखने को मिलेगी, जिसमें दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 पर खेला जाएगा। मुंबई की टीम ने अपने पिछले चार मुकाबलों में लगातार जीत हासिल करने के साथ इस सीजन शानदार वापसी की है, जिससे प्लेऑफ में पहुंचने की रेस में उनका दावा काफी मजबूत नजर आ रहा है। वहीं दूसरी तरफ लखनऊ सुपर जाएंट्स टीम को लेकर बात की जाए तो उन्होंने 9 मैच खेले हैं, जिसमें से 5 में उन्हें जीत हासिल हुई है तो वहीं चार मुकाबलों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। ऐसे में दोनों टीमों के लिए ये मैच काफी अहम रहने वाला है।
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम की पिच
दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा जिसमें यहां की पिच को लेकर बात की जाए तो वह बल्लेबाजी के लिए काफी मुफीद नजर आती है, जिसमें टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी का फैसला लेने में बिल्कुल भी देरी नहीं लगाएगी ताकि टारगेट का आसानी से पीछा किया जा सके। नई गेंद से शुरुआती समय में तेज गेंदबाजों को थोड़ा मदद मिल सकती है, लेकिन उसके बाद उनके लिए रोकना काफी मुश्किल हो सकता है। पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को कम से कम 200 प्लस का स्कोर करने की सोच से मैदान पर उतरना होगा।
इस मैच में दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
मुंबई इंडियंस – रयान रिकेलटन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), नमन धीर, विल जैक, मिचेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह, विग्नेश पुथुर।
लखनऊ सुपर जाएंट्स – एडन माक्ररम, मिचेल मार्श, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (कप्तान/विकेटकीपर), डेविड मिलर, अब्दुल समद, शार्दुल ठाकुर, दिग्वेश सिंह राठी, रवि बिश्नोई, आवेश खान, प्रिंस यादव।
मिचेल मार्श और सूर्यकुमार यादव पर रहेगी सभी की नजरें
इस मैच को लेकर यदि किसी 2 प्लेयर्स के प्रदर्शन पर सभी की नजरें रहने वाली हैं तो उसमें एक नाम लखनऊ सुपर जाएंट्स टीम के खिलाड़ी मिचेल मार्श हैं, जिनका बल्ला पिछले कुछ मैच में उम्मीद के अनुसार चलते हुए देखने को नहीं मिला है, हालांकि वानखेड़े की बल्लेबाजी के लिए मुफीद पिच पर मार्श कमाल दिखा सकते हैं। वहीं मुंबई इंडियंस के लिए इस मैच में सूर्यकुमार यादव का प्रदर्शन काफी अहम रहने वाला है जो काफी बेहतर फॉर्म में दिख रहे हैं।
कौन सी टीम इस मुकाबले को कर सकती है अपने नाम
मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जाएंट्स के बीच होने वाले इस मुकाबले में किस टीम का पलड़ा भारी रहने वाला है तो उसमें मुंबई इंडियंस थोड़ा बेहतर स्थिति में दिख रही है। पिछले चार मैचों में उन्होंने जिस तरह का खेल दिखाया है उसके बाद लखनऊ के लिए उन्हें रोक पाना आसान काम नहीं रहने वाला है। अब तक दोनों टीमों के बीच आईपीएल में कुल 7 बार भिड़ंत देखने को मिली है, जिसमें से 6 बार लखनऊ की टीम ने जीत हासिल की है तो वहीं मुंबई सिर्फ एक मैच जीतने में कामयाब हो सकी है। हालांकि क्रिकेट को अनिश्चिताओं का खेल कहा जाता है। ऐसे में इस खेल में किसी भी चीज का अनुमान लगा पाना मुश्किल जरूर है।
ये भी पढ़ें
IPL के इतिहास में CSK को दूसरी बार देखना पड़ा ऐसा बुरा दिन, टीम का हुआ बेड़ा गर्क
बीच सीजन में इस टीम से जुड़ा युवा खिलाड़ी, ऑक्शन में नहीं मिला भाव; अब खुल गई किस्मत
Latest Cricket News
Read More at www.indiatv.in