साउथ से आ रहा है एक और जलजला, अब ’45’ की गिरफ्त में होगा बॉक्स ऑफिस, टीजर मचा रहा भूचाल

45 the movie
Image Source : INSTAGRAM
कब रिलीज होगी ’45’?

साउथ सिनेमा इन दिनों अपने जबरदस्त कंटेंट के साथ दर्शकों के दिलों पर राज कर रहा है। पिछले कुछ सालों में ऐसी कई दक्षिण भारतीय फिल्में रिलीज हुईं, जिन्हें दर्शकों के बीच खूब पसंद किया गया और इसका असर इनके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर भी देखने को मिला। ऋषभ शेट्टी की कांतारा से लेकर अल्लू अर्जुन की पुष्पा और पुष्पा 2 ने सिनेमाघरों में खूब धूम मचाई। अब एक और पैन इंडिया फिल्म दर्शकों के बीच दस्तक देने के लिए तैयार है। पिछले दिनों ही इस फिल्म का टीजर जारी किया गया, जिसने अब तक दर्शकों के बीच धूम मचा रखी है। हम बात कर रहे हैं ‘45’ की।

कन्नड़ सिनेमा के 3 स्टार साथ आएंगे नजर

साउथ सिनेमा के स्टार्स  शिव राजकुमार, उपेंद्र और राज बी. शेट्टी स्टारर एक्शन पैक्ड फैन्टेसी ड्रामा फिल्म ’45’ का जबरदस्त टीज़र हाल ही में रिलीज किया गया। ’45’  के हिंदी टीजर को यूट्यूब के साथ अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अब तक 2 मिलियन से अधिक बार देखा गया जा चुका है। फिल्म के निर्देशक अर्जुन जन्या हैं, जिन्होंने तीन बड़े स्टार्स को साथ लाने का काम किया है। अर्जुन जन्या एक संगीतकार हैं, जिनकी ये बतौर निर्देशक पहली फिल्म है।

कब रिलीज होगी फिल्म?

सूरज प्रोडक्शंस द्वारा बनी फिल्म 15 अगस्त, 2025 को कन्नड़, तमिल, तेलुगु और मलयालम के साथ हिंदी में भी दर्शकों के बीच दस्तक देगी। टीजर का एक डायलॉग अभी से लोगों की जुबान पर चढ़ गया है “इंसान को उसके मरने के बाद दिखाने वाला प्यार उसके जीते जी दिखाओ।” 45 का टीजर डरावने विजुअल्स भरा है, जिसे देखने के बाद ही दर्शकों के बीच इसकी रिलीज का इंतजार शुरू हो गया है।

नर्क की आग और डरावनी आकृति

नरक की आग , और लपटों से निकलती डरावनी आकृति, आसमान में उड़ते भयानक पक्षी के सीन खत्म होने के साथ उपेंद्र एक स्टाइलिश लुक में बाइक पर एंट्री करते हैं। टीजर के अंत में एक शेर और मानव की मिली जुली रहस्यमय आकृति नजर आती है। 1 मिनट 37 सेकंड का टीजर कई सवाल छोड़ जाता है।

रहस्यमयी नंबर पर बेस्ड है फिल्म

ये धमाकेदार कन्नड ऐक्शन ड्रामा फिल्म ’45’ एक रहस्यमयी नंबर पर आधारित है, जिसमें दर्शक शिवराजकुमार, उपेंद्र और राज बी. शेट्टी जैसे तीन दमदार कलाकारों को एक साथ बड़े पर्दे पर देख सकेंगे। इस कहानी में जब नंबर ’45’ उनके जीवन में आता है, तो कुछ भी पहले जैसा नहीं रहता सब कुछ बदल जाता है। अर्जुन जन्या द्वारा निर्देशित यह शानदार फिल्म एक्शन, इमोशन से भरी है।

Latest Bollywood News

Read More at www.indiatv.in