Aaj Ka Rashifal: आज सुबह 08:28 तक त्रयोदशी तिथि फिर चतुर्दशी तिथि रहेगी. आज सुबह 06:27 तक उत्तराभाद्रपद नक्षत्र फिर रेवती नक्षत्र रहेगा. आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, विष्कुम्भ योग का साथ मिलेगा. अगर आपकी राशि मिथुन, कन्या, धनु, मीन राशि है तो मालव्य योग का लाभ मिलेगा. वहीं आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नहीं है. सुबह 08:28 से शाम 06:41 तक मृत्युलोक की भद्रा रहेगी. वहीं सुबह 09:00 से 10:30 बजे तक राहुकाल रहेगा.
चंद्रमा की स्थिति- चन्द्रमा मीन राशि में रहेंगे.
भद्रा काल
सुबह 08:28 से शाम 06:41 तक मृत्युलोक की भद्रा रहेगी
राहुकाल- सुबह 09:00 से 10:30 बजे तक (इस दौरान कोई शुभ काम न करें).
मेष राशि (Aries)-
मेष राशि वाले खर्चों में वृद्धि, सतर्क रहें. जीवनसाथी से टकराव की संभावना, झगड़ों से बचें. विदेशी निवेश सोच-समझकर करें. कठोर स्वभाव से व्यवसाय में मुश्किलें आ सकती हैं. सामाजिक स्तर पर अधूरे कार्य परेशानी का कारण बन सकते हैं. फैमिली आउटिंग कैंसिल हो सकती है. मेडिकल और टेक्नोलॉजी स्टूडेंट्स का ध्यान भटक सकता है. वैवाहिक जीवन में तनाव संभव. ऑफिस में बातों से बचें, कार्य पर ध्यान दें. बच्चों की सेहत को लेकर सावधान रहें.
वृषभ राशि (Taurus)-
वृषभ राशि वाले इनकम बढ़ाने की योजना बनाएं. घाटे की भरपाई बाहरी स्त्रोत से होगी. बिजनेस क्लाइंट से विवाद खत्म होगा. सेहत में सुधार, उत्साह महसूस होगा. परिवार में रिश्तेदारों से मतभेद सुलझेंगे. पार्टनर के साथ अच्छा समय बितेगा. चतुराई से कार्य पूर्ण होंगे. सामाजिक स्तर पर पहचान बढ़ेगी. स्टूडेंट्स को स्पष्टता से नोट शेयर करने की सलाह. नई कंपनी से जॉइनिंग लेटर मिल सकता है.
मिथुन राशि (Gemini)-
मिथुन राशि वालों की जॉब में नयापन आएगा. सीनियर्स की मदद से तनाव कम होगा. प्रोफेशनल और पर्सनल बैलेंस बनाए रखें. पूर्व कार्य का आउटपुट मिलेगा. परिवार से व्यवहार में सुधार जरूरी. बिजनेस में नई योजना की प्लानिंग. मार्केट सर्वे द्वारा न्यू ट्रेंड की जानकारी लें. संगीत प्रेमियों को मंच मिलेगा. सेहत अच्छी रहेगी. रोमांस भरा समय, स्टूडेंट्स बेहतर प्रदर्शन करेंगे.
कर्क राशि (Cancer)-
कर्क राशि वालों की आध्यात्मिकता में रुचि बढ़ेगी. पार्टनर के साथ पुरानी यादें ताजा होंगी. बिजनेस लोन अप्रूवल से धन तनाव कम होगा. ग्राहकों को ऑफर देने से बिक्री बढ़ेगी. दोस्तों के साथ खड़े रहें. हल्का बुखार परेशानी दे सकता है. पब्लिक रिलेशन मजबूत होंगे. व्यापार यात्रा संभव. आत्मविश्वास ऊंचा रहेगा. ऑफिस में सहयोग मिलेगा.
सिंह राशि (Leo)-
सिंह राशि वालों की ससुराल पक्ष से अनबन संभव.पार्टनर से मतभेद बढ़ सकते हैं. आर्थिक परेशानी के कारण भागदौड़ बढ़ेगी. साझेदारी में सोच-समझकर निर्णय लें. बच्चों की सेहत चिंता का कारण बनेगी. परिवार में किसी की बातों में आकर विवाद हो सकता है. यात्रा में सतर्कता रखें, चोरी की संभावना. वर्कलोड बढ़ेगा, मदद लेनी पड़ेगी. बॉस का समर्थन मिलेगा. खेल से जुड़े लोग यूट्यूब से सीख सकते हैं.
कन्या राशि (Virgo)-
कन्या राशि वालों की जीवनसाथी से मनमुटाव संभव. पारिवारिक चर्चा से रिश्ते सुधरेंगे. प्रमोशन की गुड न्यूज़ मिल सकती है. बॉस के कार्यभार से थकान हो सकती है. जोड़ो के दर्द से परेशानी. योग-प्राणायाम करें. सामाजिक विवादों से बचें. खेल जगत में फिटनेस जरूरी. बिजनेस में पूंजी और बचत दोनों पर ध्यान दें. पार्टनर के साथ समय अच्छा रहेगा.
तुला राशि (Libra)-
तुला राशि वालों को शारीरिक तनाव संभव. दोस्तों के साथ पिकनिक की योजना बन सकती है. आत्मविश्वास ऊँचा रहेगा, नई जिम्मेदारी मिल सकती है. स्थानांतरण में रुकावट संभव. प्रेम जीवन सुखद रहेगा. संघर्ष के बाद छात्र सफलता पाएंगे. भद्रा काल में शुभ कार्य न करें. बिजनेस में तकनीकी बदलाव फायदेमंद रहेंगे. स्वास्थ्य सामान्य रहेगा. पारिवारिक संपत्ति से लाभ संभव.
वृश्चिक राशि (Scorpio)-
वृश्चिक राशि वालों को संतान से सुख मिलेगा. प्रतियोगी छात्र नियमित पढ़ाई करें. स्मार्ट वर्क से सीनियर्स प्रभावित होंगे. नौकरी में बदलाव के संकेत. छोटे कार्यों की अनदेखी न करें. प्रॉपर्टी ट्रैवल संभव. विचारों को महत्व दें. बच्चों और पार्टनर के साथ समय बिताएं. ऑनलाइन सेल से लाभ. पार्टनर के साथ विवाद भूलें.
धनु राशि (Sagittarius)-
धनु राशि वालों की मां की सेहत बिगड़ सकती है. पिता की सलाह मानें, टकराव से बचें.संतान का निर्णय चिंता दे सकता है. व्यापार में टेंडर मिस होने से तनाव. लोन व टैक्स समय पर चुकाएं. सामाजिक गलती पर पछतावा हो सकता है. ट्रिप कैंसिल हो सकती है. ऑफिस में डिबेट से बचें. काम का दबाव मानसिक उलझन ला सकता है. छाती में दर्द संभव.
मकर राशि (Capricorn)-
मकर राशि वालों को रिश्तेदारों से सहायता मिलेगी. करियर पर फोकस करें, मस्ती के साथ संतुलन रखें. प्रमोशन और वेतनवृद्धि की संभावना. माता-पिता की सेहत पर ध्यान दें. खर्चों में कटौती करें. निजी रिश्तों पर सोच-समझकर निर्णय लें. स्टूडेंट्स रुचि के अनुसार कार्य करें. बिजनेस में लाभ और विस्तार के योग. वाहन चलाते समय सावधानी रखें. टैक्स संबंधित मामला सुलझ सकता है.
कुंभ राशि (Aquarius)-
कुंभ राशि वालों को पैसों के लेन-देन में सतर्क रहें. उच्च शिक्षा में सफलता में देरी. तनाव दूर करने के लिए लाइफस्टाइल बदलें. ऑफिस में प्रेजेंटेशन का अवसर मिल सकता है. मानसिक उलझन और जिम्मेदारी अधिक हो सकती है. सामाजिक योजनाओं में बदलाव. प्रेम जीवन अच्छा रहेगा. सोशल मीडिया से फ्री प्रमोशन का ऑफर मिल सकता है. स्टॉक की कमी से ग्राहक वापस जा सकते हैं. यात्रा टालना बेहतर.
मीन राशि (Pisces)-
मीन राशि वालों का आत्मसम्मान बढ़ेगा. पार्टनर के साथ डिनर की योजना. प्रतियोगी छात्र योग व ध्यान करें.ऑफिस में साजिश का पर्दाफाश होगा. काम के तरीकों में आज़ादी मिल सकती है. परिवार के साथ समय बिताएं. गुस्से को नियंत्रित करना जरूरी. खानपान पर ध्यान दें. दूसरों की नकल से बचें. काम में समय लग सकता है.
Read More at www.abplive.com