Orange & Purple Cap Update: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 43वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने चेन्नई सुपर किंग्स को उन्हीं के गढ़ चेपॉक में 5 विकेट से हराकर ऐतिहासिक जीत हासिल कर ली है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी येलो आर्मी की बल्लेबाजी 19.5 ओवर में 154 रन पर ढेर हो गई, जिसके जवाब में ऑरेंज आर्मी ने ईशान किशन और कामिंदु मेंडिस की दमदार पारियों की बदौलत यह मैच आसानी से अपने नाम कर लिया है। इस मैच की समाप्ति के बाद ऑरेंज और पर्पल कैप (Orange & Purple Cap Update) का ताजा अपडेट भी सामने आ चुका है। चलिए आपको बताते हैं उन 5 खिलाड़ियों के बारे में जो ऑरेंज और पर्पल कैप की दौड़ में सबसे आगे हैं।
ऑरेंज कैप में नहीं हुआ बदलाव
गुजरात टाइटंस के युवा सलामी बल्लेबाज साई सुदर्शन ऑरेंज कैप (Orange & Purple Cap Update) की लिस्ट में पहले पायदान पर बने हुए हैं। मौजूदा सत्र में इस बाएं हाथ के प्रारंभिक बल्लेबाज ने 8 पारियों में 417 रन बनाए हैं, जिसमें 5 अर्धशतकीय पारियां शामिल हैं। वहीं, इस दौरान उनका बल्लेबाजी औसत 52.13 का रहा है।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पूर्व कप्तान विराट कोहली ऑरेंज कैप (Orange & Purple Cap Update) की दौड़ में दूसरे स्थान पर मौजूद हैं। कोहली ने 9 पारियों में 392 रन बनाए हैं। वहीं, निकोलस पूरन 9 पारियों में 377 रन के साथ तीसरे स्थान पर खिसक गए हैं। जबकि मुंबई इंडियंस के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव 9 पारियों में 373 रन के साथ चौथे स्थान पर मौजूद हैं, जबकि गुजरात टाइटंस के अनुभवी बल्लेबाज जोस बटलर 8 पारियों में 356 रन की मदद से पांचवें स्थान पर कायम हैं।
पर्पल कैप में कांटे की टक्कर
गुजरात टाइटंस के प्रमुख तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा 8 पारियों में 16 विकेट के साथ पहले पायदान पर विराजमान हैं। प्रसिद्ध ने इस सीजन 14.12 की दमदार औसत और 7.29 की किफायती इकॉनमी से विकेट चटकाई हैं।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के मुख्य तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड 9 पारियों में 16 विकेट के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। हेजलवुड ने 8.37 की इकॉनमी से रन खर्च किए हैं, जिसके कारण वह दूसरे नंबर पर हैं।
वहीं, नूर अहमद 14 विकेट के साथ तीसरे स्थान पर मौजूद हैं। वह धीरे-धीरे पर्पल कैप की तरफ फिर से बढ़ रहे हैं। जबकि सनराइजर्स हैदराबाद के मध्य गति के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल 8 पारियों में 13 विकेट लेकर चौथे नंबर पर आ गए हैं। वहीं, दिल्ली कैपिटल्स के चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव 8 पारियों में 12 विकेट के साथ पांचवें नंबर पर कामय हैं।
ये भी पढ़ें- “अगर हम और ज्यादा”, एमएस धोनी ने फिर हार की जिम्मेदारी से झाड़ा पल्ला, बताया कैसे SRH के खिलाफ मिली हार
ये भी पढ़ें- “बस भाई अब रहम करो” SRH के घर पर हारने के बाद CSK फैंस ने खोया आपा, एमएस धोनी की भी कर डाली बेइज्जती
Read More at hindi.cricketaddictor.com