’12वीं फेल’ एक्टर की झोली में आया बड़ा प्रोजेक्ट, श्री श्री रविशंकर की जिंदगी से जुड़े राज खोलेंगे विक्रांत मैसी

Vikrant Massey, Sri Sri Ravishankar
Image Source : INSTAGRAM
श्री श्री रविशंकर और विक्रांत मैसी।

‘पठान’, ‘वॉर’ और ‘फाइटर’ जैसी सुपरहिट फिल्मों के लिए मशहूर फिल्म निर्माता सिद्धार्थ आनंद ने ‘ऊंचाई’ और ‘नागजिला’ के निर्माता महावीर जैन संग हाथ मिलाया है। दोनों ने अपनी अपकमिंग फिल्म का ऐलान कर दिया है। एक अंतरराष्ट्रीय प्रोजेक्ट होने वाला है जिसका नाम ‘व्हाइट’ रखा गया है। ‘व्हाइट’ एक बेहद रोमांचक वैश्विक थ्रिलर होने वाली है, जिसमें बहुमुखी अभिनेता विक्रांत मैसी प्रसिद्ध आध्यात्मिक गुरुदेव श्री श्री रविशंकर की भूमिका निभा रहे हैं। इस फिल्म का आधिकारिक ऐलान कर दिया गया है। 

शुरू हुई फिल्म को लेकर तैयारी

फिल्म की तैयारी कोलंबिया में चल रही है और इसकी शूटिंग जुलाई से शुरू होने की योजना है। यह फिल्म एक प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय टीम को एक साथ लाकर उस प्रेरणादायक कहानी को पर्दे पर लाएगी कि कैसे कोलंबिया के 52 साल लंबे क्रूर गृहयुद्ध का अंत हुआ। ये एक ऐसा अध्याय जो आज भी दुनियाभर में बहुत कम जाना जाता है। विक्रांत मैसी के इस प्रोजेक्ट से जुड़ने की अटकलें तब शुरू हुईं जब उन्हें लंबे बालों और शारीरिक बदलावों के साथ देखा गया, जो उनके एक गहन आध्यात्मिक किरदार की तैयारी का संकेत दे रहे थे। 

Vikrant Massey

Image Source : INSTAGRAM

सिद्धार्थ आनंद और महावीर जैन के साथ विक्रांत मैसी।

फिल्म से जुड़ी जानकारी

’12वीं फेल’ और ‘द साबरमती रिपोर्ट’ जैसी फिल्मों में शानदार अभिनय के लिए प्रशंसा पा चुके विक्रांत मैसी लगातार अपने ट्रांसफॉर्मेशन से दर्शकों को प्रभावित कर रहे हैं। ‘व्हाइट’ का निर्देशन प्रसिद्ध ऐड फिल्ममेकर मोंटू बासी कर रहे हैं और इसका सह-निर्माण पीसक्राफ्ट पिक्चर्स के साथ-साथ सिद्धार्थ आनंद और महावीर जैन कर रहे हैं। सिद्धार्थ आनंद की ‘व्हाइट’ इस बात पर प्रकाश डालने का प्रयास करती है कि कैसे प्राचीन भारतीय ज्ञान ने इतिहास के सबसे लंबे समय तक चलने वाले संघर्षों में से एक को हल करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। सिनेमा और कहानी कहने की कला में माहिर क्रिएटर्स की इस टीम के साथ ‘व्हाइट’ भारत की ओर से एक ऐतिहासिक अंतरराष्ट्रीय प्रोजेक्ट बनने जा रही है, जो शांति और मानवता की एक अनकही कहानी को वैश्विक मंच पर लाने का कार्य करेगी

Latest Bollywood News

Read More at www.indiatv.in