RCB vs RR : आईपीएल 2025 (IPL 2025) 42वां मैच आरसीबी और आरआऱ ( RCB vs RR) के बीच खेला गया. इस मुकाबले में दोनों टीमों के बीच एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिला. पहले बल्लेबाजी करते हुए आरबीसी ने निर्धारित 20 ओवर्स में 5 विकेट के नुकसान पर 205 रन बनाए. जिसमें विराट ने 70 और देवदत्त पडिक्कल ने 50 रनों का योगदान दिया. वहीं इस इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान बुरी तरह से बिखर घई. खासकर अंत में ध्रुव जुरेल और शेमरोन हेटमायर ने तीसरी बार आरआर हार के मुंह में धकेल दिया. उनकी खराब बल्लेबाजी के चले राजस्थान को 11 रनों से शर्मनाक हार मिली. इस हार के बाद सोशल मीडिया पर फैंस जुरेल-हेटमायर एक बार फिर फैंस के निशाने पर आ गए..
RCB vs RR : राजस्थान के खिलाफ RCB का घर में मिली सीजन की पहली जीत

आरसीबी इस सीजन में अब तक अपने होम ग्राउंड में एक भी मैच नहीं जीत पाया है. उसे आज पहली जीत का इंतजार था जो राजस्थान के खिलाफ खत्म हो गया. चिन्नास्वामी में खेले 42वें मैच में आरआर की टीम को 11 रनों से धूल चटा दी. इस के साथ आरसीबी ने अपने घर में जीत का खाता भी खोल लिया. वहीं राजस्थान को करीबी मुकाबले में तीसरी बार हार मिली.दरअसल, राजस्थान को जीत के लिए आखिरी 24 गेंदों में 46 रन चाहिए थे. क्रीज पर सेट बल्लेबाज के रूप में ध्रुव जुरेल और शिमरोन हेटमायर मौजूद थे.
जुरेल 31 और हेटमायर 11 बनाकर खेल रहे थे. राजस्थान के फैंस को इन दोनों खिलाड़ियों से बड़ी उम्मीदें थी कि यहां से मैच जीताकर ले जाएंगे. क्योंकि, इससे पहले ये दोनों खिलाड़ी लखनऊ और दिल्ली के खिलाफ मैच हरावा दिया था. 6 गेंदों में 9 रन नहीं बना पाए थे. जिसकी वजह से इन दोनों खिलाड़ियों पर फिक्सिंग के आरोप लगे थे.
लेकिन, शिमरोन हेटमायर ने एक बार फिर निराश किया. वह 16.2 ओवर में जोश हेजलवुड का शिकार हो गए. उन्हें 8 मैचों में पर 11 रन बनाकर वापस पवेलियन पड़ा. वहीं ध्रुव जुरेल बड़े शॉट्स खेल रहे थे. मगर टीम को जीत की दहलीज पार कराने से पहले ही 47 रनों पर आउट हो गए. उन्होंने तीसरे बार RR हार के मुंह में छोड़ दिया. राजस्थान की इस हार के बाद ध्रुव जुरेल और शिमरोम हिटमायर फैंस के निशाने पर आगए. सोशल मीडिया पर फैंस के गुस्से का करना पड़ा सामना.
सोशल मीडिया पर फैंस ने दिए कुछ ऐसे रिएक्शन
Bola hi tha, tumse na ho payega pic.twitter.com/MTZy0ztOlU
— pawnesh soni (@pawneshsoni) April 24, 2025
Jurel को बाहर नहीं करोगे तब तक अब से राजस्थान को सपोर्ट करना बंद
3 मैच हार गए जीते हुए
— Sunil Bishnoi 🇮🇳 (@MSunilBishnoi) April 24, 2025
New Chokers of IPL RR 😭
Dhruv jurel and Shimron Hetmyer are big fraud for RR this year 🤡— Prasad Konti (@prasadkonti) April 24, 2025
Rajasthan Royals during chase pic.twitter.com/aOOG1pcy4T
— Ash (@Ashsay_) April 24, 2025
https://t.co/nudhdCnAx8
— Sunil Bishnoi 🇮🇳 (@MSunilBishnoi) April 24, 2025
Saala ek toh iss aadmi ke yeh karne baad har match mein ch*de hai 😭 pic.twitter.com/nuOH17C1yJ
— Dhruv Jurel Hate Account (@LewyIsKing) April 24, 2025
#RCBvsRR
Show me the biggest fraud than Dhruv Jurel and Hetmyer ever in ipl history. pic.twitter.com/NNkNctW1KW— देव 🔆 (@refocus21) April 24, 2025
यह भी पढ़े : राहुल द्रविड़ के चहते खिलाड़ी के शुरू हुए बुरे दिन, रोहित शर्मा के भारतीय कप्तान रहने नहीं मिलेगा भारतीय वनडे टीम में मौका
Read More at hindi.cricketaddictor.com