G7 का इकलौता देश, जिसने पहलगाम आतंकी हमले पर नहीं दिया रिएक्शन; सवालों के घेरे में चुप्पी

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 28 लोगों की मौत हुई थी। हमले के बाद पूरे देश में गुस्से की लहर है। हर तरफ कैंडल मार्च निकालकर मृतकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की जा रही है। इस हमले के बाद दुनियाभर के देशों ने भारत का साथ देने की बात कही है। आतंकी हमले की निंदा भारत के पड़ोसी देशों ने की है, लेकिन कनाडा ऐसा देश है, जिसकी हमले के बाद कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। कनाडा की सरकार की चुप्पी कई सवाल खड़े कर रही है, हालांकि कनाडा के विपक्षी लीडर पियरे पोइलिवरे ने पहलगाम आतंकी हमले की कड़ी निंदा की है।

यह भी पढ़ें:चीख पुकार के बीच निर्दोष लोगों पर गोलियां बरसाते दिखे आतंकी, पहलगाम हमले का नया वीडियो आया सामने

—विज्ञापन—

इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हमले की कड़ी निंदा करते हुए भारत को अपना समर्थन देने की बात कही थी। बता दें कि 4 आतंकवादियों ने मंगलवार दोपहर को पहलगाम में निहत्थे पर्यटकों पर हमला किया। धर्म पूछ-पूछकर गोलियां चलाई गईं। हमले का वीडियो भी सामने आ चुका है, जिसमें आतंकी फायरिंग करते नजर आ रहे हैं। हमले के बाद आतंकियों ने औरतों से कहा था कि मोदी को जाकर बता देना।

लंबे समय से जारी है विवाद

कनाडा की सरकार ने हमले के बाद कोई आधिकारिक बयान नहीं जारी किया है। भारत और कनाडा के बीच लंबे समय से राजनयिक विवाद चल रहा है। ऐसे में उसकी चुप्पी पर सवाल उठ रहे हैं। पाकिस्तान, चीन, तुर्की, तालिबान और ईरान जैसे देश हमले की निंदा कर चुके हैं। कनाडा के विपक्षी नेता पियरे पोइलिवरे ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि मैं जम्मू-कश्मीर में हुए भयानक आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करता हूं। इस हमले में आतंकियों ने निर्दोष नागरिकों को शिकार बनाया। पर्यटकों और उनके परिजनों को मौत के घाट उतारा गया। हमारी सभी संवेदनाएं पीड़ितों, उनके प्रियजनों और प्रभावित लोगों के साथ हैं, कनाडा हर तरह के आतंकवाद के खिलाफ एकजुट है। आतंकियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।

ट्रंप ने जताया था दुख

इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने हमले को लेकर दुख जाहिर किया था। ट्रंप ने कहा था कि कश्मीर से परेशान कर देने वाली खबर आ रही है, वे भारत को अपना समर्थन देते हैं। आतंक के खिलाफ यूएसए भारत के साथ खड़ा है। हम मृतकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हैं। घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हैं। पीएम मोदी से भी ट्रंप ने बात की थी।

यह भी पढ़ें:पहलगाम आतंकी हमले के बाद रेलवे ने शुरू की हेल्पलाइन, कश्मीर में फंसे यात्रियों के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन; जानें शेड्यूल

Current Version

Apr 24, 2025 15:41

Edited By

Parmod chaudhary

Read More at hindi.news24online.com