Stocks to Watch: लगातार सात कारोबारी दिनों की तेजी के बाद गिफ्ट निफ्टी से आज हल्की मुनाफावसूली के संकेत मिल रहे हैं। आज निफ्टी के कई इंडेक्स के डेरिवेटिव कॉन्ट्रैक्ट्स की मंथली एक्सपायरी है और साथ ही स्टॉक्स के भी डेरिवेटिव कॉन्ट्रैक्टस की भी एक्सापयरी है जिसके चलते मार्केट में काफी उठा-पटक दिख सकती है। एक कारोबारी दिन पहले यानी बुधवार 23 अप्रैल को बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 520.90 प्वाइंट्स यानी 0.65% उछलकर 80116.49 तो निफ्टी 50 (Nifty 50) 0.67% यानी 161.70 प्वाइंट्स चढ़कर 24328.95 पर बंद हुआ था। अब आज इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो अपनी खास कॉरपोरेट एक्टिविटीज के चलते कुछ शेयरों में तेज हलचल दिख सकती है। यहां इन शेयरों के बारे में डिटेल्स दी जा रही है।
आज इन कंपनियों के आएंगे रिजल्ट
हिंदुस्तान यूनिलीवर, एक्सिस बैंक, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस कंपनी, टेक महिंद्रा, नेस्ले इंडिया, एसीसी, अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस, साइएंट, इंडियन एनर्जी एक्सचेंज, लॉरस लैब्स, मैक्रोटेक डेवलपर्स, एलएंडटी टेक्नोलॉजी सर्विसेज, एमफेसिस, नेल्को, पर्सिस्टेंट सिस्टम्स, एसबीआई कार्ड्स एंड पेमेंट सर्विसेज, सुप्रीम इंडस्ट्रीज, स्टर्लिंग एंड विल्सन रिन्यूएबल एनर्जी, टानला प्लेटफॉर्म्स और वारी टेक्नोलॉजीज आज मार्च तिमाही के नतीजे जारी करेंगी।
इन कंपनियों के नतीजे जारी
Tata Consumer Products Q4 (Consolidated YoY)
मार्च तिमाही में सालाना आधार पर टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 59.2% बढ़कर ₹344.9 करोड़ और रेवेन्यू 17.3% उछलकर ₹4,608.2 करोड़ पर पहुंच गया। इस दौरान कंपनी ₹215.8 करोड़ के एक्सेप्शनल लॉस से ₹45.32 करोड़ के एक्सेप्शनल गेन में आ गई। बोर्ड ने वित्त वर्ष 2025 के लिए हर शेयर पर ₹8.25 के डिविडेंड को मंजूरी दी है।
Stocks to Watch: इन स्टॉक्स पर भी रहेगा फोकस
बायोकॉन के बोर्ड ने इक्विटी शेयर, नॉन-कंवर्टिबल डेट इंस्ट्रूमेंट्स और वारंट्स, क्यूआईपी (क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशंस प्लेसमेंट), राइट्स इश्यू, प्रिफरेंशियल अलॉटमेंट या प्राइवेट प्लेसमेंट के जरिए एक या अधिक किस्तों में 4,500 करोड़ रुपये तक की धनराशि जुटाने को मंजूरी दी है।
बल्क डील्स
कैपरी ग्लोबल होल्डिंग्स ने सिनर्जी ग्रीन इंडस्ट्रीज में 473.58 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर 1.1% हिस्सेदारी खरीदी है।
हुहतामाकी इंडिया और कोलाब प्लेटफार्म के शेयर आज एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेंगे। वहीं नवकार अर्बनस्ट्रक्चर के शेयर एक्स-बोनस ट्रेड करेंगे तो स्टरलाइट टेक्नोलॉजीज के स्पिन ऑफ की आज एक्स-डेट है।
आरबीएल बैंक में आज एफएंडओ की नई पोजिशन नहीं ले पाएंगे। वहीं मणप्पुरम फाइनेंस को एफएंडओ बैन लिस्ट से बाहर कर दिया गया है।
(यह स्टोरी अभी बढ़ाई जा रही है।)
Read More at hindi.moneycontrol.com