24 April 2025 Shubh Yog: आज 24 अप्रैल 2025 को गुरुवार का दिन रहेगा. पंचांग के मुताबिक आज चैत्र कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि रहेगी. गुरुवार और एकादशी का दिन होने के कारण आज के दिन विशेष रूप से गुरु ग्रह और भगवान विष्णु (Lord Vishnu) का प्रभाव रहेगा.
आज के दिन गुरु और चंद्रमा एक-दूसरे से चतुर्थ दशम योग बनाएंगे. आज के दिन ब्रह्म योग और पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र रहेगा. साथ ही लक्ष्मी नारायण राजयोग (Lakshmi Narayan rajyog) का लाभ भी कई राशियों को मिलने वाला है. आइये जानते हैं इन राशियों के बारे में-
मेष राशि (Aries): मेष राशि वालों को आज बनने वाले शुभ योग का लाभ मिलेगा और आर्थिक सफलता होगी. चंद्रमा आपके लाभ स्थान भाव से गोचर कर धन लाभ कराएंगे.
उपाय: पीले वस्त्र पहनकर भगवान विष्णु की पूजा करें. चने की दाल या गुड़ का दान करें.
सिंह राशि (Leo): आज बनने वाले ग्रह दशा सिंह राशि के लिए शुभ रहने वला है. इस समय आपको किसी कीमती चीज की प्राप्ति होगी. किसी धार्मिक या सामाजिक कार्यक्रम में भाग ले सकते हैं.
उपाय: विष्णु सहस्रनाम का पाठ करें और केले के वृक्ष का पूजन करें.
तुला राशि (Libra): करियर-कारोबार के मामले में आज का दिन बेहद शुभ और लाभदायक रहने वाला है. आर्थिक दृष्टि से भी दिन लाभकारी रहेगा. नौकरी पेशा से जुड़े लोगों की वेतन वृद्धि हो सकती है. आज कोई रुका कार्य भी पूरा होगा.
उपाय: लक्ष्मी नारायण की पूजा करें. ‘ऊं नमो भगवते वासुदेवाय’ मंत्र की एक माला जप करें.
मीन राशि (Pisces): आपको आज बनने वाले शुभ योग का लाभ मिल सकता है. मानसिक चिंताओं का अंत होगा, भाग्य का साथ मिलेगा और निवेश का लाभ भी मिल सकता है. इस समय आय के नए मार्ग भी खुलेगे.
उपाय: विष्णु शान्ताकारं मंत्र का जप करें. आज हल्दी व केले का दान करें.
ये भी पढ़ें: 24 अप्रैल 2025 को ग्रहण नहीं फिर भी ग्रहों का तांडव, इन राशियों पर पड़ेगा बड़ा असर?
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
Read More at www.abplive.com