इस्तांबुल में आया 6.2 तीव्रता का भूकंप, डरकर भागते दिखे लोग

तुर्की के इस्तांबुल और उसके आस-पास के इलाकों में 6.2 तीव्रता का भूकंप आया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, भूकंप का केंद्र इस्तांबुल के पास मरमारा सागर में था। अभी तक मिली खबरों के अनुसार, किसी तरह के नुकसान या घायल होने की खबर नहीं है। जर्मन भूविज्ञान अनुसंधान केंद्र के अनुसार, भूकंप 10 किलोमीटर (6.21 मील) की गहराई पर था।

भूकंप का असर आस पास के राज्यों में भी महसूस किया गया है। भूकंप के बाद घबराए हुए लोग अपने घरों और ऑफिस से बाहर निकल आए। गृह मंत्री अली येरलिकाया ने सोशल मीडिया पर लिखा कि इस्तांबुल के मरमारा सागर के सिलिवरी में 6 .2 की तीव्रता का भूकंप आया। आस-पास के प्रांतों में भी झटके महसूस किए गए। उन्होंने लिखा कि टीम अब नुकसान का आंकलन कर रही है। मैं भूकंप से प्रभावित हमारे नागरिकों को अपनी शुभकामनाएं देता हूं। भगवान हमारे देश और हमारे राष्ट्र को आपदाओं से बचाएं।

—विज्ञापन—

भूकंप के बाद भागते लोग

समुद्र में दिखा ये दृश्य

खबर अपडेट की जा रही है

Current Version

Apr 23, 2025 16:51

Edited By

Avinash Tiwari

Read More at hindi.news24online.com