Shani Gochar 2025: शनि अभी मीन राशि में गोचर हैं. शनि ढाई साल तक एक राशि में रहते हैं. ऐसे में शनि का गोचर बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है क्योंकि ढाई साल तक राशियों पर इसका प्रभाव देखने को मिलता है. 24 अप्रैल का दिन कुछ राशियों के लिए शुभ साबित नहीं होगा.शनि के अशुभ प्रभाव इन्हें मानसिक, शारीरिक और आर्थिक रूप से कष्ट पहुंचा सकते हैं. किन राशियों को इस दिन सावधान रहने की जरुरत है आइए जानते हैं.
24 अप्रैल को सावधान रहें ये राशियां
मेष राशि – शनि के मीन राशि में गोचर करने के बाद मेष राशि वालों पर शनि की साढ़ेसाती चल रही है, ऐसे में इस राशि के लोग नौकरी में उतार-चढ़ाव का सामना करेंगे. मानसिक तनाव आपको परेशान कर सकता है ऐसे में कोई गलत निर्णय न लें. कार्यस्थल पर काम बढ़ेगा, लापरवाही या आलस न करें, क्योंकि शनि कर्मफल दाता है. मेहनत से जी चुराने वालों को शनि के अशुभ प्रभाव झेलने पड़ते हैं.
कर्क राशि – इस समय किसी भी तरह का निवेश करने से बचें. नया काम आपको आर्थिक हानि पहुंचा सकता है. वाहन चलाते समय सावधानी रखें, दुर्घटना के योग है. वैवाहिक जीवन में तनाव बढ़ेगा, ऐसे में वाणी पर कंट्रोल रखें. यह समय नई योजनाओं के लिए अनुकूल नहीं माना जा रहा है.
सिंह राशि – शनि की अशुभता के कारण संतान पक्ष से जुड़ी परेशानी आपको तंग कर सकती है. जरुरी कार्यों में अड़चनें आ सकती है. घर में क्लेश होने की संभावनाएं हैं ऐसे में छोटी सी बात को तूल न दें.
कुंभ राशि – कुंभ राशि पर शनि की साढ़ेसाती चल रही है. जल्दबाजी में लिए गए निर्णय बाद में परेशानी का कारण बन सकते हैं. ऐसे में इस दिन नए बिजनेस, बड़े निवेश या कानूनी मामलों को टाल देना ही उचित रहेगा. जब तक बहुत जरूरी न हो, तब तक सफर की योजना न बनाएं.
बुध-शनि का संयोग बिगाड़ सकता है खेल, इन गलतियों को किया तो नुकसान तय
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
Read More at www.abplive.com