
नथिंग का सबब्रैंड जल्द ही बाजार में पेश करेगा धमाकेदार स्मार्टफोन।
अगर आप एक नया स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। भारतीय बाजार में जल्द ही नथिंग का एक और स्मार्टफोन दस्तक देने जा रहा है। अपकमिंग स्मार्टफोन नथिंग का सब ब्रैंड सीएमएफ की तरफ से पेश किया जाएगा जो कि CMF Phone 2 Pro होगा। इस स्मार्टफोन को लेकर पिछले काफी दिनों से चर्चा चल रही है। कंपनी की तरफ से इसके कई सारे फीचर्स का खुलासा कर दिया गया है। अब CMF Phone 2 Pro की कीमत भी सामने आ चुकी है।
आपको बता दें कि कंपनी CMF Phone 2 Pro को अगले सप्ताह 28 अप्रैल को लॉन्च करेगी। यह सीएमएफ का पहला ऐसा स्मार्टफोन होगा जो कि ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ बाजार में दस्तक देगा। सीएमएफ इस स्मार्टफोन को मिड रेंज बजट सेगमेंट में पेश कर सकती है। CMF Phone 2 Pro में MediaTek Dimensity 7300 Pro चिपसेट होगा जो कि मल्टी टास्किंग और हैवी टास्क वाले काम को भी आसानी से हैंडल कर सकता है।
CMF Phone 2 Pro की कीमत आई सामने
CMF Phone 2 Pro की कीमत क्या होगी इसका खुलासा टिप्स्टर योगेश बरार की तरफ से किया गया है। लीक रिपोर्ट के मुताबिक इस स्मार्टफोन को कंपनी दो स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च कर सकती है जिसमें 8GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज और 256GB स्टोरेज का ऑप्शन मिलता है। टिप्स्टर की मानें तो 128GB वेरिएंट की कीमत 18,999 रुपये होगी जबकि वहीं 256GB वेरिएंट को कंपनी 20,999 रुपये में लॉन्च कर सकती है।
आपको बता दें कि कंपनी ने इससे पहले CMF Phone 1 को कंपनी ने 15,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया था। यह कीमत इसके 8GB और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की थी। वहीं 256GB वाले वेरिएंट की कीमत 17,999 रुपये थी।
CMF Phone 2 Pro के फीचर्स
- CMF Phone 2 Pro में 6.7 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले मिलेगी जिसमें एमोलेड पैनल होगा।
- स्मूथ परफॉर्मेंस के लिए इसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट मिलेगा।
- परफॉर्मेंस के लिए कंपनी इस पर MediaTek Dimensity 7300 Pro चिपसेट देगी।
- आउट ऑफ द बॉक्स यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 15 पर रन करेगा।
- इसमें 8GB तक की रैम और 256GB तक की स्टोरेज मिलेगी।
- फोटोग्राफी के लिए इसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा जिसमें प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का होगा।
- स्मार्टफोन को पॉवर देने के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी दी जा सकती है।
यह भी पढ़ें- मोटोरोला ने लॉन्च किया Moto Air Tag, Apple और Jio को मिलेगी टक्कर, जानें कीमत और फीचर्स
Read More at www.indiatv.in