Pahalgam Terror Attack: ‘माफ नहीं किया जा सकता’, पहलगाम आतंकी हमले पर हरभजन सिंह ने सोशल मीडिया पर क्या कुछ लिखा पढ़िए

Pahalgam Terror Attack: पहलगाम आतंकी हमले पर भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने दुख जाहिर किया है. उन्होंने कहा है इस घटना को अंजाम देने वाले आतंकियों को बख्शा नहीं जाएगा. हरभजन सिंह ने आतंकी हमले में मारे गए लोगों के प्रति संवेदना व्यक्ति करते हुए लिखा,”मेरी संवेदना उन सभी परिवारों के साथ है जिन्होंने इस नृशंस हमले में अपनी जान गंवाई. इसे माफ नहीं किया जा सकता.”

गौतम गंभीर ने भी दुख जताया

भारत के पूर्व क्रिकेटर और वर्तमान में टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने भी इस हमले की कड़ी निंदा करते हुए लिखा, “मृतकों के परिवारों के लिए प्रार्थना करता हूं. इसके लिए जिम्मेदार लोगों को कीमत चुकानी पड़ेगी. भारत हमला करेगा.”

26 लोगों की मौत हो गई
कश्मीर के पहलगाम शहर के निकट ‘मिनी स्विट्जरलैंड’ के नाम से मशहूर पर्यटन स्थल बैसरन में मंगलवार शाम में हुए  आतंकवादी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई. मृतकों में ज्यादातर पर्यटक थे. यह 2019 में पुलवामा में हमले के बाद घाटी में हुआ सबसे बड़ा हमला है. एक उच्च पदस्थ अधिकारी ने बताया कि 26 मृतकों में दो विदेशी (संयुक्त अरब अमीरात और नेपाल से) और दो स्थानीय निवासी शामिल हैं.

CM उमर अब्दुल्ला ने क्या कहा

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि मृतकों की संख्या का अभी पता लगाया जा रहा है. उन्होंने इस आतंकी हमले को ‘‘हाल के वर्षों में आम लोगों पर सबसे बड़ा हमला’’ बताया.

अधिकारियों ने बताया कि मारे गए 26 लोगों में से 22 की पहचान हो गई है और अन्य चार की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं.

Read More at www.abplive.com