अनुराग कश्यप का मा​फीनामा, कहा-गुस्से में अपनी मर्यादा भूलकर पूरे ब्राह्मण समाज को बुरा बोल डाला, मैं माफी मांगता हूं

नई दिल्ली। सोशल मीडिया की बहस में ब्राह्मणों पर अपमानजनक टिप्पणी करने के बाद चौतरफा घिरे अनुराग कश्यप ने माफी मांगी है। उन्होंने कहा कि, गुस्से में अपनी मर्यादा भूलकर पूरे ब्राह्मण समाज को बुरा बोल डाला, मैं माफी मांगता हूं। अब आगे से ऐसा न हो, मैं उस पर काम करूंगा। अपने गुस्से पर काम करूंगा।

पढ़ें :- Anurag Kashyap के ब्राह्मणों पर विवादित बयान पर भड़कीं पायल घोष, कहा- कर्म बुरा होगा तो फल भी…

अनुराग कश्यप ने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट लिखकर माफी मांगी है। उन्होंने लिखा कि, मैं गुस्से में किसी को एक जवाब देने में अपनी मर्यादा भूल गया। और पूरे ब्राह्मण समाज को बुरा बोल डाला। वो समाज जिसके तमाम लोग मेरी जिंदगी में रहे हैं, आज भी हैं और बहुत कॉन्ट्रीब्यूट करते हैं। आज वो सब मुझसे आहत हैं। मेरा परिवार मुझसे आहत है। बहुत सारे बुद्धिजीवी, जिनकी मैं इज्जत करता हूं मेरे उस गुस्से में, मेरे बोलने के तरीके से आहत हैं।

पढ़ें :- ‘मैं ब्राह्मणों पर मूतूंगा, तुम्हें कोई प्रॉब्लम?’, अनुराग कश्यप को विवादित कमेंट करना पड़ा महंगा…

साथ ही आगे लिखा, मैंने खुद ही ऐसी बात करके, अपनी ही बात को मुद्दे से भटका दिया। मैं तहे दिल से माफी मांगता हूं, इस समाज से जिनको मैं ये नहीं कहना चाह रहा था, लेकिन आवेश में किसी की घटिया टिप्पणी का जवाब देते हुए लिख दिया।

मैं माफी मांगता हूं अपने उन तमाम सहयोगी दोस्तों से, अपने परिवार से और उस समाज से, अपने बोलने के तरीके के लिए, अभद्र भाषा के लिए। अब आगे से ऐसा न हो, मैं उस पर काम करूंगा। अपने गुस्से पर काम करूंगा। और मुद्दे की बात अगर करनी हो तो सही शब्दों का इस्तेमाल करूंगा। आशा है आप मुझे माफ कर देंगे।

बता दें कि, अनुराग कश्यप ने सोशल मीडिया पर ब्राह्मण समाज के लिए विवादित टिप्पणी की थी। अनुराग कश्यप के कमेंट का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और ब्राह्मण समाज ने उनकी आलोचना करना शुरू कर दिया। कई शहरों में उनके खिलाफ शिकायतें दर्ज हुईं और उनके विरोध में पुतले तक जलाए गए।

 

 

पढ़ें :- अनुराग कश्यप की बेटी को मिल रहीं धमकियां, बोले- ब्राह्मणों, प्लीज महिलाओं को तो बख्श दो, इतनी शालीनता शास्त्र भी सिखाते हैं…

Read More at hindi.pardaphash.com