LSG vs DC: ऋषभ पंत की अगुवाई वाली लखनऊ सुपर जायंट्स को दिल्ली कैपिटल्स ने इस सीजन दूसरी बार हरा दिया है। भारतरत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच में डीसी के कप्तान अक्षर पटेल ने टॉस जीतकर पहले एलएसजी को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया था, लेकिन लखनऊ (LSG vs DC) 20 ओवर में सिर्फ 159 रन ही बना सकी। 160 रन का पीछा करने उतरी डीसी ने अभिषेक पोरेल और केएल राहुल की दमदार पारी की बदौलत यह मैच 8 विकेट से जीत लिया है। वहीं, इस सीजन की चौथी हार के बाद लखनऊ के कप्तान ऋषभ पंत ने कहा कि…।
हार के बाद बोले कप्तान पंत
लखनऊ सुपर जायंट्स को दिल्ली कैपिटल्स (LSG vs DC) से मिली 8 विकेट से करारी हार के बाद कप्तान ऋषभ पंत ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में उन पहलुओं पर बात की जो इस मैच में हार का कारण बनी। कप्तान ऋषभ पंत ने कहा कि…
“हम 20 रन पीछे रह गए, टॉस ने अहम भूमिका निभाई, जो भी पहले गेंदबाजी कर रहा है उसे विकेट से काफी मदद मिलती है। हम इसलिए हम भी पहले गेंदबाजी करना चाहते थे। लखनऊ में हमेशा ऐसा होता है, दूसरी पारी में विकेट बेहतर हो जाता है। हम बहाने नहीं बना सकते लेकिन इससे सीखना होगा।”
आयुष की बल्लेबाजी पर पंत ने कहा
डीसी के खिलाफ मुकाबले गंवाने में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG vs DC) के मध्यक्रम का भी अहम रोल रहा। इस सीजन अधिकांश मौकों पर नंबर चार पर बल्लेबाजी करने वाले कप्तान ऋषभ पंत आज के मुकाबले में नंबर 7 पर बल्लेबाजी करने के लिए उतरे, जबकि आयुष बदोनी को इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर खिलाना भी आज के मैच में थोड़ा अटपटा लगा। हालांकि, आयुष बदोनी की बल्लेबाजी पर भी पंत ने खुलकर बात की और कहा कि
”हम आयुष को इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में इस्तेमाल कर रहे हैं ताकि सीजन की शुरुआत में मयंक को कुछ मैच खेलने का मौका मिल सके, उसे फिट करने की कोशिश कर रहे हैं, क्योंकि वह अभी-अभी एनसीए से आया है। हमने किसी को इस मौके का फायदा उठाने के लिए भेजा। हम बल्लेबाजी के दौरान इस विकेट में फंसकर रह गए।”
ये भी पढ़ें- VIDEO: अक्षर ने की कुलदीप की बेइज्जती, बॉलिंग मार्क पर बुलाकर भेजा वापस, केएल राहुल को बीच में कूदना पड़ा
ये भी पढ़ें- “पक्का धोनी का रिप्लेसमेंट है”, DC के खिलाफ 2 गेंद बल्लेबाजी करने आए ऋषभ पंत, सोशल मीडिया पर जमकर उड़ी खिल्ली
Read More at hindi.cricketaddictor.com