Sanjay Raut on Pahalgam Terror Attack demands Amit Shah Resignation

पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर उद्धव ठाकरे गुट के सांसद संजय राउत ने सरकार को निशाने पर लिया है. उन्होंने कहा कि पूरा समय सरकार बनाने और गिराने में जाता है. उन्होंने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की तस्वीर शेयर करते हुए इस्तीफे की मांग की.

पूरा समय सरकार बनाने और गिराने में जाता है- संजय राउत

संजय राउत ने एक्स पर पोस्ट में लिखा, “इस्तीफा दो! पूरा समय सरकारे बनाना और गिराने मे जाता है! राजनैतिक विरोधीयों को खतम करनेकी साजिश में 365 दिन दिमाग व्यस्त रहता है, लोगों की सुरक्षा राम भरोसे! अब राम भी ऊब चुका है इन लोगों से! इस्तीफा दो. देश पर मेहरबानी करो!”

घायलों से सीएम फडणवीस ने की बात- CMO

जिन 16 मृतकों की पुष्टि हुई है उसमें से दो लोगों की पहचान महाराष्ट्र के निवासी के तौर पर हुई है. वहीं घायलों में दो महाराष्ट्र के हैं. इस बीच मुख्यमंत्री कार्यालय ने एक्स पर लिखा, “पुणे के संतोष जगदाले कश्मीर में हुए कायरतापूर्ण आतंकवादी हमले में गोली लगने से घायल हुए हैं और वर्तमान में उनका इलाज चल रहा है. यह भी रिपोर्ट किया गया है कि उनकी पत्नी भी घायल हुई हैं. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने पुणे में उनके परिजनों से फोन पर बातचीत की और राज्य सरकार की ओर से हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया है.”

मृतकों को में दो विदेशी नागरिक भी शामिल

बता दें कि पहलगाम में मंगलवार (22 अप्रैल) को आतंकियों ने बैसरन घाटी में घूमने गए पर्यटकों को निशाना बनाया. सूत्रों की मानें तो आतंकियों ने 50 राउंड के करीब फायरिंग की और निर्दोष लोगों को मौत के घाट उतार दिया. मरने वाले में एक नागरिक नेपाल और एक नागरिक यूएई का है. एक चश्मदीद ने बताया कि आतंकियों ने लोगों का नाम पूछा और गोली मार दी. 

Read More at www.abplive.com