‘मेरे यार मुरारी रे’ में सजी कृष्ण-सुदामा की दोस्ती, Vidhi Deshwal का नया भजन यूट्यूब पर मचा रहा धूम

Krishna Sudama Bhajan: भक्ति संगीत की जानी-मानी गायिका विधि देशवाल (Vidhi Deshwal ) एक बार फिर अपने नए भजन ‘मेरे यार मुरारी रे’ के साथ चर्चा में हैं. ये भजन भगवान कृष्ण और उनके सच्चे मित्र सुदामा की दोस्ती पर बना है. गाने ने यूट्यूब पर आते ही लोगों के दिलों को छू लिया और सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. मालूम हो कि, विधि देशवाल अब हर भक्ति संगीत प्रेमी की जुबान पर है. पहले ‘बता मेरे यार सुदामा रे’ से फेम में आई विधि ने नए भजन से कृष्ण-सुदामा की पवित्र मित्रता को जगा श्रोताओं का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है.

ये भी पढ़े: Webseries Dupahiya में रविकांत ने किया Dialogue Coaching, Film Crazxy में किया स्टारकास्ट का सेलेक्शन, सरकारी नौकरी छोड़ पटना से निकले थे मुंबई

सुदामा की भावनाओं को दी खूबसूरत आवाज

बता दें कि, भजन में सुदामा की पीड़ा और उनके मन की बातों को बड़ी ही भावनात्मक अंदाज में पेश किया गया है. गाने में दिखाया गया है कि कैसे सुदामा अपने जीवन की मुश्किलें भगवान कृष्ण से छिपाते हैं. वे कहते हैं कि सब कुछ ठीक है, लेकिन दिल में दुख छुपा है. सुदामा नहीं चाहते कि उनकी मजबूरी कृष्ण के सामने आए, इसलिए वो झूठ बोलते हैं. विधि देशवाल ने इन भावनाओं को अपनी आवाज से इतना सुंदर बनाया है कि हर सुनने वाला सुदामा के दर्द को महसूस कर सकता है.

ये भी पढ़े: मरीजों के बीच मसीहा बनने की प्रेरक कहानी, मां की इच्छा पर 10 रुपये की फीस लेकर Dr Ejaz Ali कर रहे हैं इलाज

लवली शर्मा और विनय बंसल का शानदार संगीत

इस भजन का संगीत लवली शर्मा ने तैयार किया है और इसे विनय बंसल ने प्रोड्यूस किया है. दोनों ने मिलकर इस भजन को खास बनाया है. संगीत और बोल इतने भावुक हैं कि श्रोता बार-बार इस गाने को सुनना चाहेंगे. गाने का वीडियो भी बहुत सुंदर ढंग से फिल्माया गया है, जो इसकी लोकप्रियता की एक बड़ी वजह है. भजन में संगीत और भावनाएं एक साथ मिलकर एक अलग ही असर पैदा करते हैं.

यूट्यूब पर मिल रही जबरदस्त प्रतिक्रिया

जैसे ही मेरे यार मुरारी रे (mere yaar murari re) यूट्यूब पर रिलीज हुआ, लोगों ने इसे हाथों-हाथ लिया. रिलीज के पहले 48 घंटे में ही गाने को 52 हजार से ज्यादा बार देखा गया. अब तक लाखों लोग इसे देख चुके हैं और लगातार शेयर भी कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर फैंस इस गाने की तारीफ करते नहीं थक रहे. इससे पहले विधि देशवाल का भजन ‘बता मेरे यार सुदामा रे’ भी काफी फेमस हुआ था, और अब इस नए भजन से उन्होंने एक बार फिर लोगों का दिल जीत लिया है.

ये भी पढ़े: अभिनेता पंकज कश्यप ने पर्दे पर पेश की रंगभेद की कहानी, बताया चेहरे के रंग ने कई लोगों की जिंदगी खराब कर दी

सिर्फ गाना नहीं, दोस्ती की सच्ची कहानी

‘मेरे यार मुरारी रे’ सिर्फ एक भजन नहीं, बल्कि भगवान कृष्ण और सुदामा की दोस्ती की एक सच्ची और भावुक कहानी है. यह गाना दिखाता है कि सच्ची दोस्ती कैसी होती है, जहां बिना बोले भी दिल की बात समझी जाती है. यह भजन उन लोगों को बहुत पसंद आएगा जो कृष्ण और सुदामा के रिश्ते को जानते और महसूस करते हैं.

Read More at www.prabhatkhabar.com