LSG vs DC: अक्षर पटेल की कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को भारतरत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम 8 विकेट से हराकर इस सीजन की छठी जीत हासिल कर ली है। टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने उतरी दिल्ली ने लखनऊ को 20 ओवर में 159 रन ही समेट दिया, जिसके बाद केएल राहुल और अभिषेक पोरेल की धमाकेदार अर्धशतक की मदद से इस मैच को आसानी से अपने हक में कर लिया है। इस जीत के बाद दिल्ली कैपिटल्स (LSG vs DC) के कप्तान अक्षर पटेल ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में कहा कि…।
फील्डिंग को करना होगा बेहतर-अक्षर
दिल्ली कैपिटल्स (LSG vs DC) के कप्तान अक्षर पटेल 8 विकेट के मुकाबला जीतने के बाद भी बिल्कुल भी खुश नहीं दिखाई दिए, जिसका मुख्य कारण दिल्ली की खराब फील्डिंग रही है। दरअसल, बल्लेबाजी और गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन कर रही दिल्ली का फील्डिंग विभाग उनके लिए सबसे बड़ी समस्या रही है, जिसपर कप्तान अक्षर पटेल ने खुलकर बात की और कहा कि…
“हम अपने क्षेत्ररक्षण (फील्डिंग) में बेहतर हो सकते हैं, यह एक ऐसा क्षेत्र है जिसमें हम सुधार कर सकते हैं, बल्लेबाजी और गेंदबाजी में कभी-कभी खराब दिन आते हैं, लेकिन क्षेत्ररक्षण में अक्सर समस्याएं रही हैं।”
पूरन के लिए तैयार था प्लान
लखनऊ सुपर जायंट्स के अनुभवी इन फॉर्म बल्लेबाज निकोलस पूरन का बल्ला एक बार फिर खमोश रहा। उनके बल्ले से डीसी के खिलाफ 5 गेंदों पर 9 रन निकले। वहीं, डीसी (LSG vs DC) के कप्तान अक्षर पटेल ने निकोलस पूरन को सस्ते में पवेलियन भेजने के पीछे के प्लान के बारे में पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में खुलासा किया। अक्षर पटेल ने कहा कि
“हम मैच-अप को देख रहे थे और पिच कैसी थी, मैदान के शॉर्ट साइड को देख रहे थे। जब निकोलस पूरन बल्लेबाजी के लिए आए तो मुझे लगा कि पिछली बार स्टार्क ने उन्हें आउट किया था, इसलिए यही सोच थी कि किस गेंदबाज को किस बल्लेबाज के खिलाफ इस्तेमाल करना है।
बता दें कि अक्षर पटेल का यह प्लान डीसी के हक में गया क्योंकि मिचेल स्टार्क ने ही इस बार भी निकोलस पूरन को चलता किया था। पूरन मिचेल स्टार्क की धीमी गति की गेंद को पढ़ने में पूरी तरह से फेल हो गए थे और यह गेंद सीधा जाकर उनके स्टंप पर जा टकराई थी, जिसके चलते वह क्लीन बोल्ड हो गए।
ये भी पढ़ें-ऋषभ पंत की इस बेवकूफी ने दिल्ली को थाली में सजा कर दिया मैच, मुकेश-राहुल ने दिखाया दम, DC की 6वीं जीत
ये भी पढ़ें-“पक्का धोनी का रिप्लेसमेंट है”, DC के खिलाफ 2 गेंद बल्लेबाजी करने आए ऋषभ पंत, सोशल मीडिया पर जमकर उड़ी खिल्ली
Read More at hindi.cricketaddictor.com