Vivo के सब-ब्रांड iQOO ने चीन के माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म Weibo पर एक पोस्ट में बताया है कि Z10 Turbo सीरीज को 28 अप्रैल को लॉन्च किया जाएगा। इस पोस्ट के साथ शेयर की गई इमेजेज में Z10 Turbo को Cloud Sea White, Burning Orange और Sky Black कलर्स में दिख रहा है। इसमें डुअल रियर कैमरा यूनिट दी गई है। इस सीरीज के iQOO Z10 Turbo Pro में 7,000 mAh की बैटरी 120 W चार्जिंग के लिए सपोर्ट के साथ होगी। Z10 Turbo में 7,620 mAh की बैटरी 90 W चार्जिंग के लिए सपोर्ट के साथ होगी।
iQOO Z10 Turbo में प्रोसेसर के तौर पर MediaTek Dimensity 8400 और Z10 Turbo Pro में Snapdragon 8s Gen 4 दिया जाएगा। इन दोनों स्मार्टफोन्स में गेमिंग के लिए iQOO का Q1 चिप होगा। कंपनी ने इस सीरीज के लिए प्री-बुकिंग लेना शुरू कर दिया है। iQOO Z10 Turbo Pro में 6.78 इंच 1.5K OLED डिस्प्ले 144 Hz के रिफ्रेश रेट के साथ हो सकता है। इस स्मार्टफोन की डुअल रियर कैमरा यूनिट में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा दिया जा सकता है। इसके फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा मिल सकता है।
हाल ही में iQOO ने भारत में Neo 10R को लॉन्च किया था। इस स्मार्टफोन में प्रोसेसर के तौर पर Snapdragon 8s Gen 3 दिया गया है। इसकी डुअल रियर कैमरा यूनिट में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। इस स्मार्टफोन की 6,400 mAh की बैटरी 80 W चार्जिंग को सपोर्ट करती है। Neo 10R में 6.78 इंच AMOLED स्क्रीन 1.5K रिजॉल्यूशन के साथ है। इसे MoonKnight Titanium और Raging Blue कलर्स में उपलब्ध कराया गया है। डुअल-सिम (नैनो) वाला यह स्मार्टफोन Android 15 पर बेस्ड Funtouch OS 15 पर चलता है। इसका 6.78 इंच (1,260 x 2,800 पिक्सल्स) AMOLED डिस्प्ले 120 Hz के रिफ्रेश रेट और 4,500 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल के साथ है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
Smartphone, Processor, Sensor, Demand, Market, Vivo, Specifications, Launch, Video, iQoo, Weibo, MediaTek, Display, GPS, Prices
संबंधित ख़बरें
Read More at hindi.gadgets360.com