LSG vs DC: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 40वें मुकाबले में अक्षर पटेल की अगुवाई वाली दिल्ली कैपिटल्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 8 विकेट से हरा दिया है। टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने उतरी डीसी ने मुकेश कुमार की घातक गेंदबाजी के दम पर लखनऊ (LSG vs DC) की पारी को 20 ओवर में 159/6 पर रोक दिया था। जबकि 160 रनों का पीछा करते हुए डीसी ने केएल राहुल और अभिषेक पोरेल की दमदार पारियों की बदौलत आसानी से यह लक्ष्य हासिल कर लिया। इस जीत के साथ डीसी के पॉइंट्स टेबल में 12 अंक हो गए हैं, जबकि लखनऊ 10 अंकों पर ही सीमित है।
अभिषेक-केएल ने जिताया मैच
160 रन का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। शानदार लय में बल्लेबाजी कर रहे करुण नायर 9 गेंदों पर 15 रन बनाकर एडन मार्करम का शिकार बने। यहां से अभिषेक पोरेल के साथ मिलकर केएल राहुल ने पारी को संभाला। दोनों ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 49 गेंदों पर 69 रन की साझेदारी की। मगर 36 गेंदों पर 51 रन बनाकर अभिषेक पोरेल लखनऊ सुपर जायंट्स के एडन मार्करम की गेंद को दर्शक दीर्घा में भेजने के प्रयास में मिलर को कैच थमा बैठे। अभिषेक के आउट होने के बाद केएल राहुल ने अक्षर के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 36 गेंदों पर नाबाद 56 रन जोड़े। इस मैच में केएल ने 42 गेंदों का सामना करते हुए 57 रन बनाए तो अक्षर पटेल ने 20 गेंदों पर 34 रन ठोक दिए।
पंत ने किया निराश
लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स (LSG vs DC) के बीच भारतरत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में डीसी के कप्तान अक्षर पटेल ने टॉस जीतकर पहले लखनऊ को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया था। पहले बैटिंग करने उतरी लखनऊ को एडन मार्करम और मिचेल मार्श ने तूफानी शुरुआत दी। मार्करम और मार्श की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 60 गेंदों पर 87 रन जोड़े। जहां मार्करम ने 33 गेंदों पर 52 रन बनाए तो मार्श के बल्ले से 36 गेंदों पर 45 रन निकले।
दोनों सलामी बल्लेबाजों के आउट होने के बाद लखनऊ (LSG vs DC) का कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी खेलने में असफल रहा। हालांकि, इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर उतरे आयुष बदोनी ने 21 गेंदों पर 36 रन का योगदान दिया। वहीं, कप्तान ऋषभ पंत का बल्लेबाजी के लिए नंबर सात पर उतरना किसी के भी पले नहीं पड़ रहा है। आखिरी दो गेंदों का सामना करने आए पंत एक भी रन नहीं बना सके और शून्य के स्कोर पर आउट हो गए। पंत के इस खराब प्रदर्शन के बाद उनकी जमकर आलोचना की जा रही है। वहीं, कप्तान के इस फैसले के कारण लखनऊ को एक अतिरिक्त बल्लेबाज खिलाना पड़ा, जिसके चलके लखनऊ इस मैच में एक कम गेंदबाज के साथ मैदान पर उतरी।
मुकेश कुमार ने तोड़ी कमर
दिल्ली कैपिटल्स (LSG vs DC) की तरफ से सबसे सफल गेंदबाज मुकेश कुमार साबित हुए, जिन्होंने 4 ओवर में 33 रन देकर लखनऊ सुपर जायंट्स के 4 बल्लेबाजों का शिकार किया था। मुकेश ने मिचेल मार्श, अब्दुल समद, आयुष बदोनी और कप्तान ऋषभ पंत को चलता किया था, जिसके कारण एक समय बड़े स्कोर की तरफ तेजी से बढ़ रही लखनऊ को 20 ओवर में 159 रन ही रोक दिया। मुकेश के अलावा मिचेल स्टार्क और दुष्मंता चमीरा ने एक-एक विकेट हासिल किया था। हालांकि, इसके अलावा कुलदीप यादव और कप्तान अक्षर पटेल ने काफी किफायती गेंदबाजी की थी।
ये भी पढ़ें- VIDEO: अक्षर ने की कुलदीप की बेइज्जती, बॉलिंग मार्क पर बुलाकर भेजा वापस, केएल राहुल को बीच में कूदना पड़ा
ये भी पढ़ें- T20 से संन्यास ले बावजूद रोहित-विराट और जडेजा A+ में क्यों शामिल, अब BCCI अधिकारी ने दी सफाई
Read More at hindi.cricketaddictor.com