Rishabh Pant one run cost for Lucknow Super Giants LSG owner Sanjiv Goenka in IPL 2025

Rishabh Pant 1 Run Cost: ऋषभ पंत आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी कर रहे हैं. इस बार लखनऊ के कप्तान कुछ कमाल नहीं दिखा पा रहे. LSG के मालिक संजीव गोयनका ने ऋषभ पंत को एक बड़ी रकम 27 करोड़ रुपये में खरीदा है. लेकिन पंत का लगातार चल रहा फ्लॉप शो संजीव गोयनका के लिए सिर दर्द साबित हो सकता है. केवल ऋषभ पंत ही नहीं, बल्कि पूरी टीम का प्रदर्शन इस आईपीएल सीजन में ऊपर-नीचे जाता नजर आ रहा है.

लखनऊ सुपर जायंट्स का बुरा हाल

लखनऊ सुपर जायंट्स अब तक आईपीएल 2025 में आठ मैच खेल चुकी है. आज मंगलवार, 22 अप्रैल को टीम अपना नौवां मुकाबला खेल रही है. लखनऊ अब तक आठ में से पांच मैचों में जीत दर्ज कर चुकी है, जबकि ऋषभ पंत की टीम को तीन मैचों में हार का सामना करना पड़ा. आठ मैचों के बाद प्वाइंट्स टेबल में LSG पांचवें नंबर पर बनी हुई है. अब तक टीम ने 10 अंक हासिल कर लिए हैं.

ऋषभ पंत का फ्लॉप शो

ऋषभ पंत ने आईपीएल 2025 में खेले गए 8 मुकाबलों में केवल 106 रन ही बनाए हैं. वहीं 9वें मैच में भी पंत बिना रन बनाए ही आउट हो गए. इन 9 मैचों में ऋषभ पंत की औसत 13.25 रन की है. वहीं पंत का स्ट्राइक रेट 96.36 है. देखा जाए तो ऋषभ पंत एक मैच में 15 रन भी नहीं बना पा रहे.

ऋषभ पंत के 1 रन की कीमत?

ऋषभ पंत का आईपीएल 2025 में लगातार चल रहा खराब प्रदर्शन संजीव गोयनका की जेब पर असर डाल सकता है. संजीव गोयनका को ऋषभ पंत का एक रन करीब 25.50 लाख रुपये का पड़ रहा है. यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि यह गणना केवल LSG के लिए पंत के खर्च पर आधारित है और इसमें उनकी कुल आय, वेतन और अन्य आय शामिल नहीं है. देखना होगा कि आने वाले मुकाबलों में लखनऊ के कप्तान किस तरह रन बनाते हैं.

यह भी पढ़ें

IPL 2025 Points Table: पॉइंट्स टेबल में कौन किस स्थान पर? प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कौन सी टीम करेगी, समझें समीकरण

Read More at www.abplive.com