Intestinal Inflammation : आंतों में सूजन एक गंभीर स्थिति है, जिसके लक्षणों को अक्सर लोग नजरअंदाज करने लगते हैं. यह परेशानी तब होती है, जब डाइजेस्टिव ट्रैक्ट में इन्फ्लेमेशन यानी सूजन बढ़ जाती है. आंतों में सूजन क्रोहन डिजीज या अल्सरेटिव कोलाइटिस का संकेत भी हो सकती है. कई लोग आंतों के सूजन के लक्षणों को नजरअंदाज कर देते हैं, जिसकी वजह से स्थिति काफी गंभीर होने लगती है. आइए जानते हैं आंतों में सूजन के लक्षण क्या हैं?
लगातार गैस बनना और पेट फूलना
अगर आपको रोजाना बहुत ज्यादा गैस बनती है, पेट फूला हुआ महसूस होता है और डाइजेशन धीमा लग रहा है, तो यह आंतों में सूजन का पहला संकेत हो सकता है. यह सिर्फ खाना पचने में गड़बड़ी नहीं, बल्कि अंदर सूजन का इशारा हो सकता है. इस स्थिति में फौरन डॉक्टर की मदद लें.
डायरिया होना
आंतों में सूजन होने पर मल त्याग का पैटर्न बदल जाता है. आप दिन में कई बार टॉयलेट जा सकते हैं या मल बार-बार ढीला निकलता है. ऐसे लक्षण क्रोहन डिजीज या अल्सरेटिव कोलाइटिस का भी लक्षण हो सकता है. इस स्थिति में फौरन डॉक्टर की मदद लें.
ये भी पढ़ें – पथरी के मरीजों को खिलाई जाती है ये वाली दाल, फायदे जानकर हैरान रह जाएंगे आप
थकान और कमजोरी होना
आंतों में सूजन होने से शरीर में पोषक तत्वों का अवशोषण कम हो जाता है, जिससे शरीर को पूरा पोषण नहीं मिल पाता और आप लगातार थके-थके रहते हैं. यदि आपको भरपूर नींद लेने के बाद भी इस तरह से महसूस हो रहा है, तो एक बार अपनी जांच करा लें.
मतली और उल्टी महसूस होना
आंतों की गड़बड़ी का असर सीधे आपके पेट पर पड़ता है. इसकी वजह से आपको उल्टी, मतली जैसा अनुभव हो सकता है. इस तरह के संकेतों को साधारण समझने की गलती न करें और फौरन डॉक्टर से सलाह लें.
हल्का सा बुखार और सूजन होना
क्रॉनिक इन्फ्लेमेशन के कारण शरीर हल्का बुखार दिखा सकता है या जोड़ों में दर्द और जलन हो सकती है. इस तरह के संकेतों को अक्सर इग्नोर कर दिया जाता है, जबकि यह अंदरूनी सूजन की ओर इशारा करते है.
ये भी पढ़ें – दही के साथ भूलकर भी न खाएं ये चीजें, वरना पहुंच जाएंगे अस्पताल
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
Calculate The Age Through Age Calculator
Read More at www.abplive.com