Stock In News: डॉलर इंडेक्स तीन साल के निचले स्तर पर आ गया है, जो अब 97.70 के नीचे फिसल गया है. वहीं, 10 साल की अमेरिकी बॉन्ड यील्ड बढ़कर 4.4% के करीब पहुंच गई है. निवेशकों ने सुरक्षित विकल्प की ओर रुख किया, जिससे सोने की कीमतों में तेज उछाल आया. घरेलू बाजार में सोना 2,100 रुपये की तेजी के साथ 97,390 के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया, जबकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोना 125 डॉलर उछलकर 3,455 डॉलर के ऊपर चला गया. चांदी सपाट रही जबकि कच्चे तेल की कीमतें ढाई प्रतिशत गिरकर 67 डॉलर प्रति बैरल से नीचे आ गईं. आज भारतीय बाजार में HCL टेक्नोलॉजी के तिमाही नतीजे आने हैं. इसके साथ ही F&O सेगमेंट में AU बैंक, हैवेल्स, महिंद्रा फाइनेंस और टाटा कम्युनिकेशंस के नतीजों पर भी निवेशकों की नजर रहेगी.
ये खबरें तय करेंगी बाजार की चाल
Tata Steel/JSW STeel/Jindal Steel/Sail/AMNS
Non-Alloy और Alloy Steel Flat Product पर 12 % की सेफ़गार्ड ड्यूटी का एलान
200 दिनों केलिए यह सेफ़गार्ड ड्यूटी एप्लीकेबल होगी
भारत में ऐसे गुडस में इम्पोर्ट की बढ़ोतरी के चलते यह कदम
Banks in focus
RBI के Liquidity Coverage Ratio (LCR) में किये बदलाव
1 अप्रैल 2026 से लागू होंगे बदलाव
July 2024 के ड्राफ्ट की तुलना में फाइनल LCR नियम कम कड़े
deposits enabled with internet and mobile banking (IMB) facilities.
बैंकों को अब इंटरनेट और मोबाइल बैंकिंग से जुड़े रिटेल deposits पर अतिरिक्त 2.5% रन-ऑफ रेट लागू करना होगा
ड्राफ्ट में 5% के अतिरिक्त रन-ऑफ रेट को प्रोपोज़ किया था
Coal India
कंपनी की थर्मल पावर जनरेशन सेगमेंट में एंट्री
Damodar Valley Corp के साथ Jharkhand में 2×800 MW की Ultra Supercritial Power Plant लगाएगी
कुल ~16,500 Cr का निवेश होगा
JV में दोनों कंपनियों का 50% की हिस्सेदारी होगी
सब्सिडियरी BCCL, CCL कोयले की सप्लाई करेगी
BCCL: Bharat Coking Coal Ltd
CCL: Central Coalfields Ltd
OLA Electric
महाराष्ट्र ट्रांसपोर्ट कमिश्नर ने OLA Electric के 450 में से 121 स्टोर्स बंद करने का आर्डर दिया
Vehicle sales permit नहीं होने के कारण लिया गया फैसला
इन 121 में से 75 स्टोरेस बंद कर दिए है, बाकी भी बंद करे जा रहे है
OLA Electric की कुल बिक्री में महाराष्ट्र का 12% हिस्सा है
Brigade Enterprises
कंपनी ने Malur, East Bengaluru में अपनी पहली प्लॉटेड डेवेलोपमेंट केलिए JDA किया
प्लाट की ग्रॉस डेवेलोपमेंट वैल्यू 175cr;
डेवेलोपमेंट पोटेंशियल 0.45 million square feet
IndusInd Bank
दूसरी फॉरेंसिक ऑडिट केलिए IndusInd Bank ने EY को नियुक्त किया
Microfinance Portfolio में 600cr की discrepancy पर specifcally इन्वेस्टीगेट किया जाएगा
360 One Wam
SEBI से B&K Securities के अधिग्रहण को मंजूरी मिली
B&K Securities: Batlivala & Karani Securities
Paytm
Paytm Money ने ब्याज दरें घटाईं
सालाना आधार पर 14.99% से घटाकर 9.75% किया
प्लॅटफॉम पर 0.1% बोकरेगे भी introduce किया गया
Pay Later (MTF) के लिए ब्रोकरेज स्ट्रक्चर में भी बदलाव
MTF: Margin Trading Facility
Lloyds Metals and Energy Ltd –
25 अप्रैल को बोर्ड बैठक होगी
बैठक में इक्विटी शेयर/बॉन्ड/डिवेंचर/वांरट/प्रेफरेंश शेयर जारी कर फंड जुटाने पर विचार
AGI Infra Ltd
कंपनी ने “AGI Smart Homes-II Extension” रेजीडेंशियल प्रोजेक्ट लॉन्च किया
यही प्रोजेक्ट Phoriwal Village, Jalandhar में Situated हैं
HG Infra Engineers
गुजरात में Standalone Battery Energy Storage Systems सेट उप करने केलिए GUVNL ने क्वालिफाइड बिडर घोषित किया
500MW/1000MWH में से HG Infra 300 MW/600 MWH की क्षमता वाली tariff-based storage system सेट उप करेगी
24 महीनो के अंदर प्रोजेक्ट ख़तम करेगी कंपनी
GUVNL: Gujarat Urja Vikas Nigam Ltd
Gandhar Oil Refinery
कंपनी ने Jawaharlal Nehru Port Authority के साथ नॉन बाइंडिंग MOU किया
MOU के तहत कंपनी Vadhvan Port में Terminal Infrastructure डेवेलोपमेंट करेगी
साथ ही marine services, intermodal connectivity से जुड़ी सर्विसेज पर भी काम करेगी
पूरे प्रोजेक्ट की एस्टिमेटेड इन्वेस्टमेंट हैं 1000cr, जो 2030 में शुरू होने वाली हैं
Nippon Life India Asset Management
10 April की IT इंफ़्रा पर साइबर सिक्योरिटी अटैक पर अपडेट
कंपनी ने अपनी कोर ऑपरेटिंग सिस्टम और मोबाइल एप्लीकेशन को पूरी ताः से रिस्टोर किया
कंपनी के ऑपरेशन्स पर कोई मटेरियल इम्पैक्ट नहीं
Sandhar Technologies Ltd
कंपनी ने बंगलुरु में प्रॉपर्टी बेचने के लिए करार किया
कुल 61 Cr में प्रॉपर्टी बेचेगी
इन् पैसों से कंपनी अपने फ्यूचर एक्सपेंशन प्लान्स में इस्तेमाल करेगीं
एसेट बेचने के लिए NL Blinds Private के साथ करार किया
Indo Farm Equipment Ltd
कंपनी ने Beida Commercial and Trade Company के साथ करार किया
टावर क्रेन के मैन्युफैक्चरिंग के लिए Beida के साथ टेक्नोल़ाजीज खरीदने के करार
Read More at www.zeebiz.com