T20 से संन्यास ले बावजूद रोहित-विराट और जडेजा A+ में क्यों शामिल, अब BCCI अधिकारी ने दी सफाई

BCCI: बीसीसीआई ने 21 अप्रैल यानी कल सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान किया। इस दौरान बोर्ड ने 34 खिलाड़ियों को लिस्ट में शामिल किया। साथ ही 9 नए खिलाड़ियों को पहली बार शामिल किया गया। इस दौरान सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की सबसे बड़ी सुर्खियां ईशान किशन और श्रेयस अय्यर की वापसी रही, जिन्हें पिछले साल बाहर कर दिया गया था।

इसके अलावा विराट कोहली, रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा ने T20 से संन्यास लेने के बावजूद A+ कैटेगरी में अपनी जगह बरकरार रखी। BCCI का यह फैसला अजीब था। लेकिन तीनों दिग्गज खिलाड़ियों को क्यों चुना गया। अब अधिकारी ने इस पर जानकारी दी है। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला

BCCI ने तीनों दिग्गजों को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में A प्लस क्यों बरकरार रखा

IPL 2025 के बाद इन 2 खिलाड़ियों की टीम इंडिया में एंट्री बैन !
IPL 2025 के बाद इन 2 खिलाड़ियों की टीम इंडिया में एंट्री बैन ! Photograph: ( Google Image )

 

आपको बता दें कि T20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के बाद रोहित शर्मा, विराट कोहली और रवींद्र जडेजा ने इस फॉर्मेट से संन्यास लेने का ऐलान किया था। इसलिए उम्मीद थी कि ये तीनों दिग्गज सालाना केंद्रीय अनुबंध में ए प्लस कैटेगरी में जगह नहीं बना पाएंगे। लेकिन बीसीसीआई ने कल केंद्रीय अनुबंध जारी कर सबको चौंका दिया। इस पर बीसीसीआई के एक अधिकारी ने नाम न बताने की शर्त पर पीटीआई को इसके पीछे की वजह बताई है। उन्होंने कहा कि यह अनुबंध साल 2023 के 1 अक्टूबर से 30 सितंबर 2024 तक के लिए है। यही वजह है कि तकनीकी तौर पर इन्हें जगह मिलना सही है। 

BCCI अधिकारी ने कहा

नाम नहीं बताने की शर्त पर  अधिकारी ने कहा, “नए केंद्रीय अनुबंध की अवधि 1 अक्टूबर 2024 से 30 सितंबर 2025 तक है, लेकिन मूल्यांकन वर्ष 1 अक्टूबर 2023 से 30 सितंबर 2024 है – कोहली, रोहित और जडेजा ने जून 2024 में टी20 विश्व कप फाइनल खेला था और इसलिए उस समय वे सभी प्रारूपों में नियमित खिलाड़ी थे। उस तकनीकी आधार पर, उन्हें ए+ श्रेणी में रखा जाना चाहिए।

अगले वार्षिक अनुबंध में ये तीन दिग्गज क्या होंगे?

बीसीसीआई (BCCI) के अनुसार, यह अनुबंध दूसरे वर्ष के अक्टूबर से सितंबर तक आधारित है। पिछले साल भी ऐसा ही था, जब बोर्ड ने इसकी घोषणा की थी। हालांकि, अब यह अगले साल देखना होगा कि बीसीसीआई इन तीनों खिलाड़ियों को पदावनत करता है या नहीं।

BCCI केंद्रीय अनुबंधों का पूरा विवरण:

ए+ ग्रेड: रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, रवींद्र जडेजा

ए ग्रेड: मोहम्मद सिराज, केएल राहुल, शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या, मोहम्मद शमी, ऋषभ पंत

बी ग्रेड: सूर्यकुमार यादव, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, यशस्वी जयसवाल, श्रेयस अय्यर

सी ग्रेड: रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, रुतुराज गायकवाड़, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर, मुकेश कुमार, संजू सैमसन, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, रजत पाटीदार, ध्रुव जुरेल, सरफराज खान, नीतीश कुमार रेड्डी, इशान किशन, अभिषेक शर्मा, आकाश दीप, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा

ये भी पढिए :  मोहम्मद शमी के बाद टीम इंडिया के इस खिलाड़ी पर पत्नी का गंभीर आरोप, शादीशुदा होने के बाद दूसरी महिलाओं से बनाता है संबंध

Read More at hindi.cricketaddictor.com