Stock to Buy: भारतीय शेयर बाजार में फिर उछाल दिखा है और सेंसेक्स और निफ्टी-50 इंडेक्स हरे निशान में ट्रेड कर रहे हैं. सेंसेक्स और निफ्टी-50 इंडेक्स में तेजी का फायदा रिटेल इन्वेस्टर को भी मिल सकता है. शेयर बाजार से कमाई करनी है तो एक्सपर्ट या ब्रोकरेज रिपोर्ट की मदद ले सकते हैं. मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन (Sandeep Jain) ने खरीदारी के लिए एक दमदार शेयर को चुना है. इस शेयर में निवेशक शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिहाज से दांव लगा सकते हैं. एक्सपर्ट का मानना है कि आने वाले समय में ये शेयर निवेशकों को बंपर रिटर्न दिला सकता है. उन्होंने 13 फीसदी का टारगेट दिया है.
क्या है नया टारगेट?
मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए Nuvama Wealth Management को चुना है. एक्सपर्ट का कहना है कि इस शेयर में निवेशक दांव लगा सकते हैं. इसके लिए एक्सपर्ट ने निवेशकों को एक टारगेट प्राइस भी दिया है.
Nuvama Wealth Management Buy
CMP 6102
Target Price 6950
Duration 4-6 महीने
क्या करती है कंपनी?
नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट लिमिटेड इक्विटी प्रतिभूतियों में ब्रोकिंग और ट्रेडिंग के व्यवसाय में है और सेबी के साथ एक निवेश सलाहकार और मर्चेंट बैंकर के रूप में भी पंजीकृत है.
कैसे हैं कंपनी के फंडामेंटल्स?
ये स्टॉक 23 के पीई मल्टीपल पर ट्रेड करता है. ROE 26 फीसदी है. वहीं कंपनी के प्रॉफिट की बात करें तो पिछले पांच साल में यानी 2020 से 2024 में इसका मुनाफा 283 करोड़ रुपए से बढ़कर 625 करोड़ रुपए हो गया है. कंपनी में प्रमोटर्स की शेयरहोल्डिंग्स 54.78 फीसदी है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Read More at www.zeebiz.com