नई दिल्ली। देश की न्यायापलिका और कार्यपालिका के अधिकार क्षेत्रों को लेकर सियासी बयानबाजी जारी है। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ (Vice President Jagdeep Dhankhar) ने मंगलवार को कहा कि संविधान की मूल भावना के ‘अंतिम स्वामी’ चुने हुए जनप्रतिनिधि होते हैं और संसद से ऊपर कोई भी नहीं है। इसके साथ ही उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि कोई भी संवैधानिक पदाधिकारी जब कुछ कहता है, तो वह बात देश के सर्वोच्च हित को ध्यान में रखकर कही जाती है।
पढ़ें :- सुरक्षा से समझौता नहीं करेगा भारत, बांग्लादेश में रेल परियोजनाओं पर लगाई रोक
कपिल सिब्बल का पलटवार
धनखड़ के बयान पर वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल (Kapil Sibal) ने टिप्पणी की है। सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन (Supreme Court Bar Association) के अध्यक्ष ने कहा कि “कानून: न तो संसद सर्वोच्च है और न ही कार्यपालिका। संविधान सर्वोच्च है। संविधान के प्रावधानों की व्याख्या सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) द्वारा की जाती है। इस देश ने अब तक कानून को इसी तरह समझा है।” हालांकि, कपिल सिब्बल (Kapil Sibal) ने अपने पोस्ट में उपराष्ट्रपति का नाम नहीं लिया। कपिल सिब्बल (Kapil Sibal) ने आगे कहा कि सुप्रीम कोर्ट के हालिया फैसले, जिनकी कुछ भाजपा नेताओं और उपराष्ट्रपति ने आलोचना की है, हमारे संवैधानिक मूल्यों के अनुरूप हैं और राष्ट्रीय हित से प्रेरित हैं।
Supreme Court :
Parliament has the plenary power to pass laws
पढ़ें :- ‘जननी सुरक्षा योजना’ में भ्रष्टाचार: 6 महीने में एक महिला का दिखाया 10 बार प्रसव, अखिलेश यादव बोले-भाजपा राज में धांधली का ये है कमाल
Supreme Court has the obligation to interpret the Constitution and do complete justice (Article 142)
Everything the Court said is :
1) Consistent with our constitutional values
2) Guided by national interest
— Kapil Sibal (@KapilSibal) April 22, 2025
पढ़ें :- वक़्फ़ संशोधन बिल न सिर्फ पारदर्शिता लाएगा बल्कि सालों से चल रही माफियागिरी पर लगाम लगाएगा : केशव मौर्य
कपिल कहा कि सर्वोच्च न्यायालय: संसद के पास कानून पारित करने का पूर्ण अधिकार है। सर्वोच्च न्यायालय का दायित्व संविधान की व्याख्या करना और पूर्ण न्याय करना है (अनुच्छेद 142)। न्यायालय ने जो कुछ कहा है, वह: 1 -हमारे संवैधानिक मूल्यों के अनुरूप है 2 -राष्ट्रीय हित से प्रेरित है।
धनखड़ ने क्या की थी SC पर टिप्पणी ?
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) की एक बेंच ने हाल में कहा था कि राज्यपाल अगर कोई विधेयक राष्ट्रपति को मंजूरी के लिए भेजते हैं, तो राष्ट्रपति को उस पर तीन महीने के भीतर फैसला लेना होगा। सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के इस फैसले पर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ (Vice President Jagdeep Dhankhar) ने टिप्पणी की थी। धनखड़ ने कहा था कि हम ऐसी स्थिति नहीं ला सकते, जहां राष्ट्रपति को निर्देश दिया जाए। संविधान के तहत सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) का अधिकार केवल अनुच्छेद 145(3) के तहत संविधान की व्याख्या करना है।
Read More at hindi.pardaphash.com