मुंबई इंडियंस टीम में हुई मैच विनर की एंट्री, सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ करेगा मैदान पर वापसी, सामने आई MI की प्लेइंग XI

MI Predicted Playing XI: मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने चेन्नई सुपर किंग्स के विरुद्ध पिछले मैच में 76 रनों की नाबाद पारी खेलकर फॉर्म में लौटने के संकेत दे दिए हैं। वहीं, दूसरी तरफ एमआई के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव भी लगातार जबरदस्त प्रदर्शन कर रहे हैं। सीएसके के खिलाफ सूर्या ने महज 30 गेंदों पर 68 रन की नाबाद तूफानी पारी खेली थी। अब इन दोनों ही बल्लेबाजों का अगला लक्ष्य सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ इसी तरह की धमाकेदार बल्लेबाजी करके टीम को मैच जिताने का होगा। वहीं, एमआई के कप्तान हार्दिक पंड्या ने इस मैच के लिए अपनी संभावित प्लेइंग इलेवन (MI Predicted Playing XI) का ऐलान भी कर दिया है।

ओपनिंग जोड़ी फॉर्म मेंRohit Sharma and Ryan Rickelton

ब्लू आर्मी को दमदार ओपनिंग दिलाने की जिम्मेदारी पूर्व कप्तान रोहित शर्मा के साथ विकेटकीपर बल्लेबाज रियान रिकल्टन निभा रहे हैं। इन दोनों ने पिछले मैच में येलो आर्मी के खिलाफ एमआई को 40 गेंदों पर 63 रन की दमदार शुरुआत दी थी, जिसके कारण टीम 177 रनों का पीछा आसानी से करने में कामयाब रही थी। वहीं, अब कप्तान हार्दिक पंड्या की चाहेंगे कि सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ उनके यह दोनों धुरंधर बल्लेबाज इसी तरह की दमदार ओपनिंग देकर टीम को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाए।

मध्यक्रम हुआ मजबूत

जहां रोहित शर्मा की वापसी के बाद मुंबई इंडियंस (MI Predicted Playing XI) का टॉप ऑर्डर पहले से खतरनाक दिख रहा है तो सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा के अटैकिंग अप्रोच के बाद यह टीम पहले से भी खतरनाक हो गई है। टॉप ऑर्डर में रोहित शर्मा और रियान रिकल्टन के बाद नंबर तीन पर सूर्या और नंबर चार पर तिलक वर्मा टीम के लिए काफी तेजी से रन बना रहे हैं, जबकि नंबर 5 और 6 पर विल जैक्स एंड कप्तान हार्दिक पंड्या भी तेज गति से रन बनाकर टीम की जीत में योगदान दे रहे हैं। वहीं, नंबर सात पर नमनधीर न सिर्फ तेजी से रन बटोरते हैं बल्कि टीम के बल्लेबाजी क्रम को मजबूती भी प्रदान करते हैं। साथ ही नमन टेल के साथ मिलकर कुछ अतिरिक्त महत्वपूर्ण रन जोड़ने की जिम्मेदारी भी बखूबी निभा रहे हैं।

गेंदबाज कर रहे हैं कमाल

जहां मुंबई इंडियंस (MI Predicted Playing XI) की बल्लेबाजी शानदार प्रदर्शन कर रही है, तो उनकी गेंदबाजी भी विरोधी टीम के बल्लेबाजों को खासा परेशान कर रही है। नई गेंद से दीपक चाहर और ट्रेंट बोल्ट अपनी भूमिकाओं को शानदार तरीके से निभा रहे हैं। जबकि मध्य से लेकर डेथ ओवर तक जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट विपक्षी टीम के बल्लेबाजों को एक-एक रन के लिए तरसा कर रखते हैं। वहीं, मध्य ओवर में खुद कप्तान हार्दिक पंड्या रनों पर अंकुश लगाने का कार्य निभाते हैं, जबकि स्पिन विभाग की जिम्मेदारी अनुभवी मिचेल सैंटनर के साथ कर्ण शर्मा और विल जैक्स निभा रहे हैं। बता दें कि पिछला मैच कर्ण शर्मा नहीं खेले थे। मगर इस मैच में उनकी वापसी होना संभव माना जा रहा है।

मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग इलेवन

रियान रिकल्टन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, मिचेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट और जसप्रीत बुमराह।

इम्पैक्ट प्लेयर:- कर्ण शर्मा

ये भी पढ़ें- मोहम्मद शमी के बाद टीम इंडिया के इस खिलाड़ी पर पत्नी का गंभीर आरोप, शादीशुदा होने के बाद दूसरी महिलाओं से बनाता है संबंध

ये भी पढ़ें- लड़के से लड़की बने अनाया बांगर का टीम इंडिया के इस क्रिकेटर ने नहीं छोड़ा साथ, अब घर बुलाकर फैमिली से कराई मुलाकात

Read More at hindi.cricketaddictor.com