Budhwar 23 april 2025: 23 अप्रैल 2025 को बुधवार गणपति जी का दिन है. ज्योतिष शास्त्र में इसे बुध ग्रह से जोड़कर देखा जाता है. बुद्ध से बुद्धि की प्रखरता आती है तथा गणित में सफलता मिलती है. बुध सीधे तौर से आर्थिक स्थति और लाभ हानि को प्रभावित करता है. यही वजह है कि बुध की शुभता पाने के लिए बुधवार को भूलकर भी कुछ विशेष कार्य नहीं करना चाहिए. ऐसे में 23 अप्रैल को खासकर ये 3 राशियां सावधानी बरतें.
मिथुन राशि – आर्थिक दृष्टिकोण से दिन अच्छा रहेगा. कार्यक्षेत्र में आप अपनी प्रतिभा से अच्छा प्रदर्शन करेंगे लेकिन 23 अप्रैल को मिथुन राशि राशि वाले किसी से धन उधार लेने से बचें, नहीं तो बाद में वह आपके लिए समस्या बन सकती है. बहुत ही तोलमोल कर बोले, वाणी काम बिगाड़ सकती है. बुध वाणी के देवता हैं. इस दिन काले वस्त्र न पहने, रिश्तों में दरार आती है, नकारात्मक ऊर्जा हावी होती है. संतान की शिक्षा में यदि कुछ समस्या आ रही है तो आज गणपति जी को मोदक का भोग लगाएं और गणेश चालीसा का पाठ करें
उपाय – गौशाला में गौ माता के चारा के लिए धन का भी दान कर सकते हैं.
कर्क राशि – कर्क राशि वालों को बिजनेस में चल रही समस्याओं से छुटकारा मिलेगा और आपका व्यापार अच्छा होगा. वाहन खरीदने की योजना सफल हो सकती है बस तर्क-वितर्क में पड़ने से बचना होगा. वाणी पर कंट्रोल करें. आलस न करें नहीं तो बाद में पछताना पड़ेगा. जिम्मेदारी को पूरा करें. रिश्तों में बिना कारण तनाव बढ़ सकता है इसलिए अपना ध्यान काम पर लगाएं न की फिजूल बातों पर.
उपाय – बुधवार के दिन घर के मुख्य द्वार पर पंचपल्लव का तोरण लगाने से बुध ग्रह की शुभता प्राप्त होती है.
सिंह राशि वालों के लिए ये दिन लकी रहेगा. आपके कामों की अधिकारी तारीफ करेंगे, जिसके कारण आपका प्रमोशन भी हो सकता है. सैलेरी बढ़ सकती है. इस दिन किसी कन्या या स्त्री का अपमान करने से माता लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं. स्त्री के अपमान से घर में आर्थिक संकट पैदा होता है.
उपाय – बुधवार के दिन देवी दुर्गा के मंदिर में जाकर हरे रंग की चूड़ियां चढ़ाएं और संभव हो तो 09 कन्याओं को हरे रंग का रुमाल या वस्त्र बांटें.
Akshaya Tritiya 2025: अक्षय तृतीया पर अनमोल लाभ के लिए अपनी राशि के हिसाब से खरीदें ‘सही गोल्ड’
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
Read More at www.abplive.com