Earthquake In Tajikistan: ताजिकिस्तान में मंगलवार (22 अप्रैल 2025) को भूकंप के झटके महसूस किए गए. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) के अनुसार रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.1 दर्ज किया गया. इससे पहले सोमवार को इसी क्षेत्र में तीन बार भूकंप के झटके महसूस किए गए. ताजिकिस्तान एक पहाड़ी देश है, जो जलवायु संबंधी खतरों के प्रति अधिक संवेदनशील है. इस क्षेत्र में भूकंप, बाढ़, सूखा, हिमस्खलन, भूस्खलन का खतरा अधिक रहता है. तिब्बत में भी आज यानी 22 अप्रैल को 4.0 की तीव्रता का भूकंप आया.
इस क्षेत्र में पिछले हफ्ते भी आया भूकंप
एनसीएस के मुताबिक भूकंप का केंद्र जमीन से 10 किलोमीटर गहराई में था. इस क्षेत्र में शनिवार (19 अप्रैल 2025) को 4.2 की तीव्रता से भूकंप आया था. अफगानिस्तान में शनिवार दोपहर 12:17 बजे रिक्टर पैमाने पर 5.8 तीव्रता का भूकंप आया. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर भूकंप की पुष्टि की थी. भूकंप का केंद्र 36.10 डिग्री उत्तरी अक्षांश (Northern Latitude) और 71.20 डिग्री पूर्वी देशांतर (East Longitude) पर 130 किलोमीटर की गहराई पर स्थित था.
म्यांमार में कई बार दर्ज किए गए भूकंप के झटके
पिछले हफ्ते जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ क्षेत्र में रिक्टर पैमाने पर 2.4 तीव्रता का हल्का भूकंप आया. 28 मार्च को आए 7.7 तीव्रता के शक्तिशाली भूकंप के बाद म्यांमार और आसपास के क्षेत्रों में 450 से अधिक झटके दर्ज किए गए. थाई मौसम विभाग के भूकंप अवलोकन प्रभाग की एक रिपोर्ट के अनुसार, 1.0 और 2.9 के बीच तीव्रता वाले 184 झटके, 3.0 और 3.9 के बीच तीव्रता वाले 198 झटके, 4.0 और 4.9 के बीच तीव्रता वाले 73 झटके, 5.0 और 5.9 के बीच तीव्रता वाले 13 झटके आए. थाईलैंड में मुख्य रूप से माई होंग सोन प्रांत में कुल 21 हल्के झटके महसूस किए गए, जिनकी तीव्रता 1.0 से 5.9 के बीच रही.
म्यांमार के राज्य प्रशासन परिषद सूचना दल के अनुसार, शुक्रवार तक देश में आए विनाशकारी भूकंप में 3,689 लोगों की जान चली गई, 5,020 लोग घायल हुए, 139 अन्य लापता हैं. संयुक्त राष्ट्र और उसके सहयोगियों ने विनाशकारी भूकंप के बाद म्यांमार का समर्थन करने के लिए 275 मिलियन डॉलर की अपील शुरू की.
ये भी पढ़ें : PM Modi Saudi Arab Visit: सऊदी अरब पहुंचे पीएम मोदी! जेद्दा में हुआ भव्य स्वागत, रॉयल सऊदी एयर फोर्स के F-15 फाइटर जेट्स ने किया एस्कॉर्ट
Read More at www.abplive.com