पीएम मोदी के जहाज को लड़ाकू विमानों ने घेरा, सऊदी हवाई क्षेत्र में पहुंचते ही आसमान में ऐसे हुई आगवानी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर सऊदी अरब गए हैं। वह जेद्दा गए हैं, जो सऊदी की आर्थिक राजधानी है। यह उनकी पहली यात्रा है। क्राउन प्रिंस और प्रधानमंत्री मोहम्मद बिन सलमान द्वारा आमंत्रित किए जाने के बाद पीएम मोदी की यह तीसरी यात्रा है, इससे पहले वह 2016 और 2019 में भी सऊदी अरब जा चुके हैं। विमान जैसे ही मोदी का जहाज सऊदी अरब के हवाई क्षेत्र में दाखिल हुआ, कई लड़ाकू विमानों ने पीएम मोदी के विमान को घेर लिया।

असल में, सऊदी अरब की तरफ से यह पीएम मोदी का विशेष स्वागत था। सऊदी अरब के लड़ाकू विमानों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विमान को सुरक्षा प्रदान करने के लिए एस्कॉर्ट किया। इसका एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें आप देख सकते हैं कि प्रधानमंत्री के विमान के एक तरफ तीन लड़ाकू विमान उड़ान भर रहे हैं।

—विज्ञापन—

अपनी यात्रा को लेकर क्या बोले पीएम मोदी?

सऊदी अरब के लिए प्रस्थान करने से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने X पर लिखा कि “आज मैं क्राउन प्रिंस और प्रधानमंत्री हिज रॉयल हाइनेस प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के निमंत्रण पर सऊदी अरब की दो दिवसीय राजकीय यात्रा पर जा रहा हूं। भारत सऊदी अरब के साथ अपने लंबे और ऐतिहासिक संबंधों को बहुत महत्व देता है, जिसने हाल के वर्षों में रणनीतिक गहराई और गति प्राप्त की है। साथ मिलकर, हमने रक्षा, व्यापार, निवेश, ऊर्जा और लोगों के बीच संबंधों के क्षेत्रों में पारस्परिक रूप से लाभकारी और ठोस साझेदारी विकसित की है।”

प्रधानमंत्री ने लिखा कि “मैं सऊदी अरब में भारतीय समुदाय से जुड़ने के लिए भी उत्सुक हूं, जो हमारे देशों के बीच जीवंत सेतु के रूप में काम करना जारी रखता है और सांस्कृतिक और मानवीय संबंधों को मजबूत करने में अपार योगदान देता है।”

यह भी पढ़ें : 40 साल बाद जेद्दा शहर पहुंचे भारत के प्रधानमंत्री मोदी, सऊदी अरब ने दिया अनोखा सम्मान

समाचार एजेंसी ANI से बात करते हुए सऊदी अरब में भारतीय राजदूत ने बताया कि 22 अप्रैल से 23 अप्रैल तक पीएम की “बेहद महत्वपूर्ण” यात्रा के दौरान कई समझौतों पर हस्ताक्षर किए जाएंगे और दोनों देशों के बीच आर्थिक, रक्षा साझेदारी और राजनीतिक संबंधों पर भी चर्चा की जाएगी। उन्होंने बताया, “भारत और सऊदी अरब के बीच एक रणनीतिक साझेदारी है। इसलिए, दोनों नेता रणनीतिक साझेदारी परिषद की बैठक की अध्यक्षता करने जा रहे हैं। यह एक बेहद महत्वपूर्ण यात्रा है।”

Current Version

Apr 22, 2025 15:35

Edited By

Avinash Tiwari

Read More at hindi.news24online.com