Rich Dad Poor Dad के लेखक ने 411 शब्दों में बता दिया सोने का पूरा भविष्य, 2035 तक 30,000 डॉलर को पार कर जाएगा गोल्ड “Rich Dad Poor Dad” के मशहूर लेखक रॉबर्ट कियोसाकी ने सोने की कीमतों को लेकर एक बार फिर बड़ा दावा किया है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए कहा कि मौजूदा आर्थिक हालात अमेरिका को एक “Great Depression” की ओर धकेल रहे हैं, लेकिन यही संकट एक बड़ा मौका भी हो सकता है. एप में देखें

“Rich Dad Poor Dad” के मशहूर लेखक रॉबर्ट कियोसाकी ने सोने की कीमतों को लेकर एक बार फिर बड़ा दावा किया है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए कहा कि मौजूदा आर्थिक हालात अमेरिका को एक “Great Depression” की ओर धकेल रहे हैं, लेकिन यही संकट एक बड़ा मौका भी हो सकता है.

रॉबर्ट कियोसाकी ने क्या कहा?

कियोसाकी ने लिखा कि क्रेडिट कार्ड डेब्ट और अमेरिकी राष्ट्रीय कर्ज रिकॉर्ड स्तर पर है, बेरोजगारी बढ़ रही है, 401(k) जैसे रिटायरमेंट फंड्स नुकसान में जा रहे हैं, और पेंशन्स खतरे में हैं. उन्होंने कहा कि इस आर्थिक संकट की भविष्यवाणी उन्होंने अपनी किताब “Rich Dad’s Prophecy” और “Fake”, “Who Stole My Pension” जैसी पुस्तकों में पहले ही कर दी थी. उन्होंने अपने फॉलोवर्स को चेतावनी दी कि यदि वे अब भी कार्रवाई नहीं करते हैं, तो देर हो सकती है. वहीं उन्होंने ये भी कहा कि जो लोग उनकी सलाह पर पहले से अमल कर रहे हैं, वे आज सुरक्षित हैं.

2035 तक 30,000 डॉलर को पार कर जाएगा गोल्ड

कियोसाकी बार-बार अपने पोस्ट में “गोल्ड, सिल्वर और बिटकॉइन” खरीदने की सलाह देते रहे हैं और इस बार उन्होंने साफ-साफ कहा कि 2035 तक गोल्ड की कीमत 30,000 डॉलर, सिल्वर 3,000 डॉलर प्रति कॉइन, और बिटकॉइन 10 लाख डॉलर तक जा सकता है. उन्होंने कहा कि कुछ लोग उनकी सलाह बार-बार दोहराने से परेशान हो जाते हैं, लेकिन वे इसे दोहराते रहेंगे क्योंकि यही वर्तमान संकट से बचने का सबसे आसान और प्रभावी तरीका है.

ऐसे बन सकते हैं अमीर

कियोसाकी ने कहा कि “गरीब लोग गरीब सोचते और बोलते हैं”, जैसे – “मैं ये अफोर्ड नहीं कर सकता”, “मैं कोशिश करूंगा”, “मैं इंतजार करूंगा”. उन्होंने कहा कि अगर कोई गरीब व्यक्ति आज कुछ औंस सोना, चांदी या आधा बिटकॉइन भी खरीद ले, तो वह अगली पीढ़ी का अमीर बन सकता है. उनकी सलाह स्पष्ट है – “अगर आपने अभी एक्शन नहीं लिया, तो आप बहुत बड़ी दौलत कमाने का मौका चूक सकते हैं.” उन्होंने पोस्ट के अंत में लिखा – “इस संकट को बर्बाद मत करो. पढ़ो, सीखो, योजना बनाओ और एक्शन लो.” यह संदेश न केवल निवेश की सलाह है, बल्कि आज के चुनौतीपूर्ण समय में “Financial Freedom” पाने की एक सोच भी है.

Read More at www.zeebiz.com