RJD Spokesperson Shakti Singh Yadav Attacks CM Nitish Kumar Government Over Bihar Law and Order

Bihar News: आरजेडी के मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने बिहार की कानून-व्यवस्था को लेकर नीतीश सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि अब तो हालात इस तरह के हो गए हैं कि सुबह काम से निकलने वाला व्यक्ति अपने परिवार को ये भरोसा भी नहीं दिला पा रहा है कि वो शाम को घर लौट पाएगा भी या नहीं. पूरी कानून-व्यवस्था अचेत है, अपराधियों की जातियां खोजने में लगी हुई है, ताकि अपराध की आड़ में जातिवाद का घिनौना खेल खेला जाए.

‘गुंडाराज की खौफनाक तस्वीर रोंगटे खड़े करने वाली’

आरजेडी नेता ने आगे कहा कि बिहार में गुंडाराज की खौफनाक तस्वीर लोगों के रोंगटे खड़े करने वाली है. शादी में काम करने से मना किया तो अभिजात मानसिकता के लोगों ने सीने में पांच गोलियां दाग दी. प्रशासन उस केस को अलग रुख देना चाहता है.

शक्ति सिंह यादव ने कहा, “चंडी में एक चौधरी परिवार को पीट-पीटकर मार दिया गया. सासाराम, सीतामढ़ी, राजू सिंह कुशवाहा और अजीत सिंह कुशवाहा की हत्या, महतो की हत्या हुई है. किसी नाई को इसलिए मार दिया जाता है क्योंकि वो देर से काम करने पहुंचता है. किसी के पूरे परिवार को बस गाड़ी साइड लगाने को कहने पर गोलियों से भून दिया जाता है. बिहार हत्या की गूंज से थर्रा चुका है. बिहार अपराधियों की चपेट में है. 

शक्ति सिंह यादव बोले- बिहार में गुंडाराज कायम

शक्ति सिंह यादव ने कहा कि बिहार में गुंडाराज कायम हो गया है. बदमाशों ने दलित-पिछड़े वर्ग के लोगों को निशाना बनाना शुरू कर दिया है. उन्होंने कहा कि चार लोग सरकार चला रहे हैं. बीजेपी और चार उनके किरदार, चाहे वो ललन सिंह हों या संजय झा, चाहे डीके बॉस हो या फिर विजय चौधरी हों, ये सरकार नहीं बल्कि सत्ता संरक्षित गुंडाराज चल रहा है. कई तरह की धमकियां दी जा रही हैं. प्रशासन ने अपना मनोबल इस तरह से गिरा दिया है जैसे उन्होंने अपराधियों के सामने घुटने टेक दिए हैं. बिहार के लोग इन दिनों काफी आक्रोशित हैं. पिछड़े-दलित, आदिवासी वर्ग के लोगों की हत्या की जा रही है. बिहार को गुंडाराज से मुक्ति चाहिए.

यह भी पढ़ें: Watch: पटना में एयर शो का अद्भुत नजारा, आसमान में हुई गड़गड़ाहट, वीडियो देखकर रह जाएंगे दंग

Read More at www.abplive.com