भारत सरकार का एक फैसला और रॉकेट हो गया स्टील सेक्टर का शेयर, Morgan Stanley की इस रिपोर्ट में खुली कुंडली

Morgan Stanley: स्टील सेक्टर में निवेश करने वालों के लिए भारत सरकार का ताजा फैसला किसी बूस्टर डोज से कम नहीं रहा. सरकार ने गैर-मिश्रित (non-alloy) और मिश्रित (alloy) फ्लैट स्टील उत्पादों पर 12% की प्रोविजनल सेफगार्ड ड्यूटी लगाने का ऐलान किया है, जो 200 दिनों के लिए लागू रहेगी. इस कदम का उद्देश्य चीन और वियतनाम जैसे देशों से सस्ते आयात को नियंत्रित करना है, जिससे घरेलू उद्योग को राहत मिलेगी.

Read More at www.zeebiz.com