anurag kashyap brahmin comment controversy said I apologize from the bottom of my heart | Anurag Kashyap Brahmin Controversy: मर्यादा भूल गया, ब्राह्मण समाज को बुरा बोला, तहे दिल से माफी मांगता हूं

Anurag Kashyap Brahmin Controversy: फिल्ममेकर-एक्टर अनुराग कश्यप इन दिनों विवादों में घिरे हुए थे. हाल ही में उन्होंने ब्राह्मण समाज को लेकर कुछ टिप्पणियां की थी, जिसके बाद उन्हें आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा था. अब अनुराग कश्यप ने माफी मांग ली है. उन्होंने सोशल मीडिया पर लंबा चौड़ा पोस्ट कर माफी मांगी.

अनुराग कश्यप ने मांगी माफी

अनुराग कश्यप ने लिखा, ‘मैं गुस्से में किसी को एक जवाब देने में अपनी मर्यादा भूल गया. और पूरे ब्राह्मण समाज को बुरा बोल डाला. वो समाज जिसके तमाम लोग मेरी जिंदगी में रहे हैं, आज भी हैं और बहुत कॉन्ट्रीब्यूट करते हैं. आज वो सब मुझसे आहत हैं. बहुत सारे बुद्धिजीवी, जिनकी मैं इज्जत करता हूं, मेरे उस गुस्से में मेरे बोलने के तरीके से आहत हैं. मैंने खुद ही ऐसी बात करके अपनी ही बात को मुद्दे से भटका दिया.’

आगे अनुराग ने लिखा, ‘मैं तहे दिल से माफी मांगता हूं. इस समाज से जिनको मैं ये नहीं कहना चाह रहा था, लेकिव आवेश में किसी की घटिआ टिप्पणी का जवाब देते हुए लिख दिया. मैं माफी मांगता हूं. अपने उन तमाम सहयोगी दोस्तों से, अपने परिवार से और उफस समाज से, अपने परिवार से और उस समाज से अपने बोलने के तरीके लिए अभद्र भाषा के लिए. अब आगे से ऐसा न हो, मैं उस पर काम करूंगी. अपने गुस्से पर काम करूंगा. और मुद्दे की बात अगर करनी हो तो सही शब्दों का इस्तेमाल करूंगा. आशा है आप मुझे माफ कर देंगे.’


क्या है पूरा मामला? 
दरअसल, हाल ही में एक फिल्म फुले रिलीज होनी थी. लेकिन ये फिल्म जातिवाद को बढ़ावा देने के चलते रिलीज नहीं हो पाई. इसके बाद अनुराग कश्यप ने सोशल मीडिया पर सेंसर बोर्ड और ब्राह्मण समाज को लेकर कई आपत्तिजनक कमेंट किए. इसके बाद अनुराग को काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा. लेखकर मनोज मुंतशिर भी उन पर बहुत भड़के थे. उन्होंने अनुराग को हद में रहने के लिए कहा था.

अनुराग कश्यप ने लिखा था ये

अनुराग कश्यप ने फिल्म फुले से जुड़े विवाद को लेकर लिखा था, ‘धड़क 2 की स्क्रीनिंग में सेंसर बोर्ड ने बोला कि मोदी जी ने इंडिया से कास्ट सिस्टम खत्म कर दिया है. उसी आधार पर संतोष भी इंडिया में रिलीज नहीं हुई. अब ब्राह्मण को परेशानी है फुले से. भैया जब कास्ट सिस्टम ही नहीं है तो काहे का ब्राह्मण. कौन हो आप. आप की क्यों सुलग रही है.’

ये भी पढ़ें- प्रियंका चोपड़ा 5 साल की उम्र में हो गई थीं इस खतरनाक बीमारी का शिकार, खुद पोस्ट करके बयां किया था दर्द

Read More at www.abplive.com